नेशनल हाईवे पर भूस्खलन की चट्टान की चपेट में आने से खाई में गिरा ट्रक, चार युवकों की मौत

खाई में गिरा ट्रक
खाई में गिरे ट्रक से लोगों को निकालती टीम।

आरयू वेब टीम। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर हुए भारी भूस्खलन की चपेट में आने से चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर शवों को बहर निकाला।

मिली जानकारी के मुताबिक श्रीनगर नेशनल हाईवे पर भारी भूस्खलन हुआ है। इस बीच एक ट्रक भूस्खलन की चट्टान से टकराकर खाई में जा गिरा। जिससे गाड़ी में सवार चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा बनिहाल शहर के पास नेशनल हाईवे के शेरबीबी खंड पर हुई है। स्थानीय लोगों और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी चार लोगों को बाहर निकाला।

मृतकों की पहचान कुलगाम के ट्रक चालक मोहम्मद अफजल गारू (42), उनके भाई अल्ताफ गारू (36), अनंतनाग के इरफान अहमद (33) और उनके भाई शौकत अहमद (29) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, ट्रक में छह मवेशियों को ले जाया जा रहा था, लेकिन वे भी हादसे का शिकार हो गए और छह मवेशियों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- गौरीकुंड में बाढ़-भूस्खलन के बाद पांच बच्‍चों समेत 12 लापता

वहीं हाईवे पर भूस्खलन होने के चलते दोनों तरफ से यातायात को रोक दिया गया है, जबकि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के एसडीएच बनिहाल भेजा गया। रामबन उपायुक्त ने बताया कि फिलहाल घटनास्थल पर राहत-बचाव का कार्य कर दिया गया है।

एडवाइजरी जारी

जम्मू और कश्मीर ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, किश्तवाड़ी, पाथेर और बनिहाल में भूस्खलन होने से हाईवे पर यातायात को रोक दिया गया है। वहीं, उन्होंने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि कहीं भी जाने से पहले ट्रैफिक पुलिस की सलाह लें।

बता दें कि ये हाईवे कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से हर मौसम में जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है। इसलिए जल्द ही यहां यातायात शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- कुल्लू में लैंडस्लाइड से ताश के पत्‍ते की तरह ढही मल्‍टीस्‍टोरी इमारतें, देखें वीडियो