सड़क किनारे खड़े स्कूली बच्चों को तेज रफ्तार कार ने कुचला, तीन मासूमों की मौत, तीन भर्ती

स्कूली बच्चों को रौंदा
हादसे के बाद कार व मौके पर भीड़।

आरयू ब्यूरो, आगरा। आगरा में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमे एक तेज रफ्तार कार ने छह स्कूली बच्चों को कुचल दिया। टक्कर इतनी भयानक थी कि बच्चे लगभग दस फीट हवा में उछल कर दूर जा गिरे। इस हादसे में तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे घायल भी हुए हैं। बताया जा रहा है कि बच्चे सड़क किनारे खड़े होकर स्कूल बस का इंतजार कर रहे थे, जब इस तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मारते हुए कुचल दिया। घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने फतेहाबाद आगरा रोड पर जाम लगा दिया।

ये हादसा आगरा के डौकी थाना इलाके के बांसमहापत गांव में गुरुवार की सुबह तब हुआ, जब बच्चे अपने घर से स्कूल जाने के लिए बस स्टॉप पर खड़े बस का इंतजार कर रहे थे। इतने में फतेहाबाद की तरह से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित नेक्सन कार बच्चों को रौंदते हुए निकल गई। छह बच्चे कार की जद में आ गए। वहीं टक्कर के बाद कार भी कुछ आगे जाकर सड़क पर लगे एक बोर्ड से टकराकर रुक गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसे के बाद बच्चों के टिफिन और स्कूल बैग दस से 15 फीट दूर तक पड़े मिले।

हादसे के बाद तुरंत घायल बच्चों को शांति मांगलिक और एसआर हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां तीन बच्चों आर्यन (12), प्रज्ञा (9) और दीप्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तीन बच्चों का इलाज चल रहा। सभी बच्चे चचेरे भाई-बहन हैं। घायल बच्चों के नाम गुंजन, नमन और लावन्या हैं। हॉस्पिटल में लोगों की भीड़ जमा है। साथ ही नाराज ग्रामीणों में फतेहाबाद-आगरा रोड पर चक्का जाम कर दिया है।

यह भी पढ़ें- यूपी: बारात से लौट रही बग्‍गी को ट्रक ने कुचला, सगे भाईयों समेत तीन की मौत, दो घायल, घोड़े ने भी गंवाई जान, अक्रोशित लोगों ने किया चक्‍काजाम

प्रत्यक्षदर्शिओं ने बताया कि सुबह सात बजकर पांच मिनट पर हादसा हुआ था। बच्चे हर दिन पेड़ के पास खडे़ होकर अपनी स्कूल बस का इंतजार करते थे। आज भी ठीक सात बजे उनके पिता बच्चों को छोड़कर गए थे और वह अपनी स्कूल बस का ही इंतजार कर रहे थे। इतने में सामने से एक नीले रंग की कार आ रही थी।

कार अचानक से बच्चों की तरफ मुड़ गई। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि बच्चों को भागने का भी वक्त नहीं मिला। बच्चों को टक्कर मारने के बाद कार आगे जाकर एक बोर्ड से टकरा गई। इसके बाद कार में बैठे तीन लड़के उतर कर भाग गए, जबकि कार के ड्राइवर को लोगों ने पकड़ लिया। बता दें कि कार गाजियाबाद नंबर की है और फतेहाबाद की ओर से आ रही थी।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: स्‍कूल जा रहे चार मासूमों को गोंडा-लखनऊ रोड पर तेज रफ्तार कार ने रौंदा, तीन की मौत