अब भूकंप से डोली अंडमान की धरती

अंडमान में आया भूकंप
अंडमान में भूकंप।

आरयू वेब टीम। भारत के कई हिस्सों में रह-रहकर आ रहे भूकंप ने सबकी चिंता बढ़ा रखी है। सोमवार को रात में मणिपुर तो वहीं, मंगलवार को अंडमान सागर के करीब भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई है।

नेशलन सेंटर फोर सिस्मोलॉजी के अनुसार मंगलवार तड़के तीन बजकर 39 मिनट पर अंडमान सागर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई है। इस भूकंप का केंद्र सतह के 93 किलोमीटर भीतर था। हांलाकि इस भूकंप में किसी हानि की खबर सामने नहीं आई है। इसके बाद इंडोनेशिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इंडोनेशिया में आए भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.0 मागी गई। ये भूकंप जमीन की 150 किमी की गहराई में आया।

वहीं इससे पहले सोमवार को रात 11 बजकर एक मिनट पर मणिपुर के उखरुल में 5.1 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र धरती के 20 किलोमीटर अंदर था। भूकंप के कारण लोगों में दहशत का माहौल है।

बीतो सोमवार को दिन में एक बजकर 29 मिनट पर बंगाल की खाड़ी में भी भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में आए इस भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई थी। भूकंप के केंद्र की गहराई धरती के 70 किलोमीटर अंदर बताई गई थी।

यह भी पढ़ें- भूकंप के तेज झटके से हिला बाली, घरों से निकले लोग

बता दें कि हाल के दिनों में दुनियाभर के कई देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इनमें ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन, पिछले सप्ताह शुक्रवार देर रात मोरक्को में आए भूकंप ने तबाही मचा दी। मोरक्को में आए इस भूकंप से शुरूआत में 300 लोगों के मरने की जानकारी सामने आई थी, लेकिन सोमवार तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 2800 के पास पहुंच गई।

वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, मोरक्को में आए भूकंप से अब तक 2,862 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2,562 लोग घायल हुए हैं। ये भूकंप मोरक्को के दुर्गम इलाकों में आया,जिसके चलते सरकार ने अभी तक लापता लोगों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

यह भी पढ़ें- गड़गड़ाहट के साथ भूकंप के झटके से हिला छत्तीसगढ़, दीवारों में आई दरारें