दिल्ली-NCR सहित कई राज्‍यों में आया भूकंप, करीब दस सेकेंड तक हिली धरती

दिल्‍ली एनसीआर में भूकंप
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। दिल्ली-एनसीआर समेत चंडीगढ़ और कश्मीर में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। करीब दस सेकेंड तक धरती हिलती रह गई। दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को करीब 1:35 पर आए भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई है। लोग घबराकर दफ्तरों और घरों से बाहर निकल गए। हालांकि, किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

ये भूकंप दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों को लगे। इसके अलावा पाकिस्तान के लाहौर, इस्लामाबद में आए भूकंप से लोगों में दहशत पैदा कर दी है  भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर का डोडा क्षेत्र था। यहां पर 5.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।

यह भी पढ़ें- तेज भूकंप के झटके से हिला दक्षिण अफ्रीका का जोहान्सबर्ग

भूकंप के चलते डोडा के जिला अस्पताल की दीवारों में दरारें आ गई हैं। किश्तवाड़ जिले में भी भूकंप आने के तुरंत बाद सरकारी कर्मचारी दफ्तर से बाहर निकल आए। वहीं पहाड़ी इलाके के लोग अभी भी खौफ में हैं।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र डोडा में जमीन की के छह किलोमीटर नीचे था। भूकंप का केंद्र कारगिल से 158 किलोमीटर, हिमाचल प्रदेश स्थित मनाली से 163 किलोमीटर दूर है। राहत की बात रही तेज भूकंप के झटके से किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें- असम में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.7 मापी गई तीव्रता