गुजरात के कच्छ में डोली धरती, भूकंप के डर से घरों से निकले लोग

भूकंप का डर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। इन दिनों देश के अलग-अलग हिस्सो में रह-रहकर आ रहे भूकंप ने सबकी चिंता बढ़ा रखी है। इस बीच गुजरात के कच्छ में गुरुवार को भूकंप से तेज झटके से धरती डोल गई। भूकंप आने के बाद लोग सहम गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर आ गए। भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, गुरुवार सुबह आठ बजकर छह मिनट पर गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई। हांलाकि इस भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के जान या माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें- बिलासपुर में आया भूकंप, लेह-लद्दाख में भी हिली धरती

भूकंप आने के बाद लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। उसके बाद काफी देर तक खुले में ही खड़े रहे। इससे पहले मंगलवार सुबह लेह-लद्दाख में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गई। जानकारी के मुताबिक ये भूकंप भोर में पांच बजकर 39 मिनट पर आया।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR समेत कई राज्‍यों में आया भूकंप, अफगानिस्तान था केंद्र