अब आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेस-वे पर दुर्घटनाग्रस्‍त हुई स्‍लीपर बस, मासूम समेत चार की मौत, 42 घायल

दुर्घटनाग्रस्‍त स्‍लीपर बस
दुर्घटनाग्रस्‍त स्‍लीपर बस।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। सड़कों पर धड़ल्‍ले से दौड़ रहीं प्राइवेट स्‍लीपर बसें लगातार दुर्घटनाग्रस्‍त होकर लोगों की जान ले रहीं हैं। शनिवार को स्‍लीपर बस हादसे में 15 यात्रियों की मौत और 40 के घायल होने के बाद रविवार की भोर में एक बार फिर स्‍लीपर बस बड़े हादसे का शिकार हुई है। आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेस-वे पर हुए इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है, जबकि 42 घायलों को भर्ती कराना पड़ा है। इनमें से भी कई की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस हादसे की वजह पता लगाने की बात कह रही है।

बताया जा रहा है कि कल रात गोरखुपर से सवारी लेकर अजमेर जाने के लिए स्‍लपीर बस निकली थी। आज भोर में करीब तीन बजे इटावा के सैफई थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेस-वे के माइलस्‍टोन 103 के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार बस की एक ट्रक से टक्‍कर हो गयी।

यह भी पढ़ें- दिवाली मनाने यूपी लौट रहें कामगारों से भरी स्‍लीपर बस की ट्रक से टक्‍कर, 15 की मौत, 40 घायल, मचा कोहराम

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी। राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना देने के साथ ही राहत व बचाव कार्य शुरू किया। कुछ ही देर में मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब तीन घंटे की मशक्‍कत के बाद वाहनों में फंसे सभी घायलों का बाहर निकालकर अस्‍पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें- लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेस-वे पर बड़ा हादस, ट्राला से टकराई बस, 14 की मौत 40 घायल

एसएसपी इटावा जय प्रकाश सिंह ने बताया कि आज भोर में सूचना मिली कि गोरखपुर से अजमेर जा रही एक बस की एक ट्रक से टक्कर हो गई। घटना में चार लोगों की मौत हुई है। हादसे में जान गंवाने वालों में बस व ट्रक के ड्राइवर के अलावा एक बच्‍ची व एक अन्‍य सवारी है। वहीं 42 यात्री घायल हुए हैं, जिन्‍हें सैफई के पीजीआइ में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

यह भी पढ़ें- बाराबंकी: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर खड़ी बस से टकराई यात्रियों से भरी डबल डेकर, आठ की मौत, 35 घायल