यूपी: ड्राइवर को एकाएक आया हार्ट अटैक, बस ने बाइकसवारों को कुचला, तीन की मौत

ड्राइवर को आया हार्ट अटैक

आरयू वेब टीम। यूपी के ग्रेटर नोएडा में बुधवार को दनकौर थाना क्षेत्र के श्याम नगर मंडी के पास भीषण सड़क हादसा हो गया है। बस चालक को हार्ट अटैक आने से अनियंत्रित रोडवेज बस ने फ्लाईओवर के पास दो बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी है। इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे में एक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचा दिया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा में एक रोडवेज बस बुधवार दोपहर अचानक अनियंत्रित हो गई। बस अनियंत्रित होने का कारण बस के ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक आना बताया जा रहा है। इसके बाद अनियंत्रित बस सामने से आ रहे दो बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि मोटरसाईकिल के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं। फिलहाल मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें- बस-कार की टक्कर में नौ की मौत, 30 घायल, ड्राइवर को हार्ट अटैक आने से हुआ हादसा

पुलिस के मुताबिक बुधवार को थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत मंडी श्याम नगर फ्लाई ओवर के पास रोडवेज बस नंबर UP 15 DT 8367 के ड्राइवर के अस्वस्थ होने के कारण बस का सामने से आ रही दो मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट हो गया। इसमें तीन व्यक्तियों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान बुलंदशहर निवासी करन और सुशील धमनी के तौर पर हुई है। वहीं तीसरे शव की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। बस ड्राइवर को बस के साथ हिरासत में लिया गया है। मृतकों के शव का पंचायतनामा भरकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- यूपी में भीषण हादसा, 22 पहिया ट्रक में घुसी कार, हरिद्वार जा रहे छह दोस्तों की दर्दनाक मौत