तमिल फिल्‍मों के कॉमेडी एक्‍टर की हार्ट अटैक से मौत

तमिल कॉमेडी एक्‍टर
कॉमेडी अभिनेता विजेता विवेक। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। तमिल फिल्मों के कॉमेडी अभिनेता और पद्म श्री पुरस्कार विजेता विवेक का शनिवार तड़के चेन्नई अस्पताल में निधन हो गया। 59 वर्षीय अभिनेता को दिल का दौरा पड़ा जिससे उनकी मौत हो गई। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार दिल का दौरा पड़ने के बाद विवेक को शुक्रवार सुबह अस्पताल की आइटीयू में भर्ती कराया गया था। एक मेडिकल बुलेटिन ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को “आपातकालीन कोरोनरी एंजियोग्राम के बाद एंजियोप्लास्टी” की गई थी।”

अभिनेता की हालत गंभीर होने की वजह से वह एक्सट्रैसकॉर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन (ईसीएमओ) सपोर्ट पर थे। एक निजी अस्पताल ने कहा कि शुक्रवार की सुबह उन्हें ‘कार्डियोजेनिक शॉक के साथ तीव्र कोरियोनरी सिंड्रोम’ आने के बाद भर्ती कराया गया था। अस्पताल की तरफ से जारी बयान में कहा कि विवेक को उनके परिवार के सदस्यों द्वारा सुबह लगभग 11 बजे अचेत अवस्था में अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में लाया गया था। अस्पताल ने कहा कि विवेक को विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया था।

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड के मजाकिया एक्‍टर मोहित बघेल का निधन, कैंसर से थे पीड़ित

बाद में, उन्होंने एंजियोप्लास्टी के बाद एक इमर्जेंसी कोरोनरी एंजियोग्राम करवाया गया। उनकी हालत क्रिटिकल होने के बाद 59 वर्षीय विवेक को आईसीयू में भर्ती कराया गया था। कार्डियोजेनिक शॉक एक ऐसी स्थिति है, जिसमें हृदय को पर्याप्त रक्त पंप करने में सक्षम नहीं होता है, जिसकी शरीर को जरूरत होती है, जो कि दिल के गंभीर दौरे के कारण होता है। डॉक्टरों के मुताबिक, विवेक ने अपने परिवार के सदस्यों से सीने में दर्द की शिकायत की थी। डॉक्टरों ने उसकी चिकित्सा स्थिति को कोविड-19 से लिंक किए जाने से नकारा था।

यह भी पढ़ें- ‘ससुराल सिमर का’ के एक्टर आशीष रॉय का निधन, 55 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा