बेकाबू हो रहे कोरोना ने 24 घंटे में ली 1,341 लोगों की जान, सामने आए 2.34 लाख से अधिक संक्रमित

कोरोना महामारी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में बेकाबू हुई कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के प्रकोप ने अब तक के सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते देशभर के हालात भयावह हो गए हैं। कोरोना संक्रमण के मामले और मौतों की संख्या में जारी वृद्धि के चलते खौफनाक माहौल बना हुआ है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से रिकॉर्ड 1,341 लोगों की जान चली गई,जबकि एक दिन में मिलने वाले संक्रमित मरीजों का आंकड़ा शनिवार को सर्वाधिक रिकॉर्ड 2.34 लाख से अधिक रहा है।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी किए आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,34,692 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,45,26,609 हो गई है और पिछले 24 घंटे में 1,341 नई मौतों के बाद अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 1,75,649 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 16,79,740 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,26,71,220 है।

यह भी पढ़ें- देश में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में सामने आए 2,17,353 संक्रमित, 1,185  ने गंवाई जान

जहां तक कोरोना वैक्सीनेशन की बात है तो देश में 16 जनवरी से लेकर अब तक कुल 11,99,37,641 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। संक्रमण के संकट से निजात के लिए सरकार ने विदेशी वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। देश में वैक्सीनेशन के तहत अब तक वैक्सीन की करीब 12 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अभियान के 91वें दिन शुक्रवार को रात आठ बजे तक 26.14 लाख टीके लगाए गए। मंत्रालय ने बताया कि सबसे ज्यादा 45 साल से अधिक उम्र के 8.45 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली और 45 लाख से अधिक लोगों को टीके की दूसरी डोज दी गई हैं। इनके अलावा लाभार्थियों में 91.04 लाख स्वास्थ्यकर्मी (पहली डोज), 56.69 लाख स्वास्थ्यकर्मी (दूसरी डोज), 1.06 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स (पहली डोज) और 52.94 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स (दूसरी डोज) भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- देश में दिल दहलाने वाला आंकड़ा आया सामने, 24 घंटे में मिले दो लाख से अधिक कोरोना संक्रमित, 1038 मरीजों की गई जान