एक दिन में देश में मिलें कोरोना के रिकॉर्ड 16 हजार नए मामले, 456 की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा चार लाख 56 हजार के पार

कोरोना

आरयू वेब टीम। लॉकडाउन पांच में कोरोना वायरस लगातार देश में नए रिकॉर्ड बना रहा है। बुधवार को कोरोना के करीब 16 हजार नए मामले सामने आएं हैं। यह पहला मौका है जब मात्र 24 घंटों में ही इतनी बड़ी संख्‍या में नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। नए आंकड़ों के साथ ही अब भारत में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा चार लाख 56 हजार के पार जा पहुंचा है।

वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना के चलते देश के विभिन्‍न राज्‍यों में 465 लोगों की जान गयी है। इसके साथ ही बुधवार सुबह तक देश में कोरोना से कुल 14 हजार चार सौ 76 लोगों की मौत हो चुकी थी।

बुधवार को स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के  सर्वाधिक 15,968 नए मामले सामने आएं और 465 लोगों की इतने ही समय में मौत हुई है। देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4,56,183 हो गयी है। कुल मरीजों में से अब एक लाख 83 हजार 22 कोरोना के सक्रिय मरीज है। वहीं दो लाख 58 हजार छह सौ 85 लोग ठीक, डिस्चार्ज व विस्थापित हो चुके हैं। जबकि कुल 14,476 मरीजों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- यूपी: टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन में लखनऊ समेत 43 जिलों में मिलें 323 नए संक्रमित, अब तक 123 की मौत

मौंतों के मामले में सरकारी आंकड़ों की बात करें तो महाराष्‍ट्र में अब तक सबसे ज्‍यादा छह हजार पांच सौ 31 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि महाराष्‍ट्र के बाद दिल्‍ली का नंबर है, यहां दो हजार तीन सौ एक मरीज की कोरोना ने जान ली है।

वहीं इस मामले में देश में तीसरे नंबर पर गुजरात है। गुजरात में अब तक एक हजार सात सौ दस लोगों की कोविड-19 के चलते मौत हुई है। इसके अलावा चौथा नंबर तमिलनाडु का है। तमिलनाडु में बुधवार सुबह तक कोरोना के चलते आठ सौ 33 मरीजों की जान जा चुकी थी। जबकि पांचवें नंबर पर उत्‍तर प्रदेश है। यूपी में आज सुबह तक कोरोना के चलते पांच सौ 88 मरीजों की मौत हो चुकी थी।

इन राज्‍यों में कुल मरीजों की बात करें तो अब तक महाराष्‍ट्र में एक लाख 39 हजार दस, दिल्‍ली में 66 हजार छह सौ दो, तमिलनाडु में 64 हजार छह सौ तीन, गुजरात में 28 हजार तीन सौ 71 जबकि यूपी में 18 हजार आठ सौ 93 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके थे।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्रियों से बोले PM मोदी, “कोरोना को जितना रोक पाएंगे, उतनी ही खुलेगी हमारी अर्थव्यवस्था, दफ्तर व मार्केट”