साल में पहली बार नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 93 हजार के पार, 513 मरीजों की मौत

कोरोना का प्रकोप
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है। रविवार को एक बार फिर इस साल के सर्वाधिक नए मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 93,249 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,24,85,509 हो गई है। जबकि इसी अवधी में 513 और लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1,64,623 हो गई है।

ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या सात लाख के करीब पहुंच गई है। यहां एक्टिव मरीज से आशय ये है कि इन मरीजों का इलाज या तो अस्पताल में चल रहा है या फिर डॉक्टरों के दिशा-निर्देशों पर यह होम आइसोलेशन में हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 32688 नए एक्टिव मरीजों के जुड़ने के बाद कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 6,91,597 हो गई है।

यह भी पढ़ें- देश में कोरोना ने इस साल बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन में सामने आए 81 हजार से अधिक नए संक्रमित

इसके अलावा इस दौरान 60048 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं, कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 1,16,29,289 हो गई है। रिकवरी रेट गिरकर 93.14 फीसदी हो गई है, वहीं मृत्य दर 1.31 फीसदी हो गई है। चिंता की बात ये है कि पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 7.99 फीसदी हो गया है।

देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है। देश में टीकाकरण का तीसरा चरण चल रहा है, जिसके तहत 45 साल से ऊपर वालों को भी कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। देश में अब तक 7,59,79,651 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें- देश में कोरोना ने इस साल बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन में सामने आए 81 हजार से अधिक नए संक्रमित