देश में कोरोना ने इस साल बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन में सामने आए 81 हजार से अधिक नए संक्रमित

यूपी में बेकाबू कोरोना
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना वायरस ने इस साल का नया रिकॉर्ड बना दिया है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना छह महीने के टॉप पर चल रहा है। पिछले 24 घंटों में देश में 81 हजार 466 मामले सामने आए हैं।

वहीं दूसरी ओर इसी अवधी में 469 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। जिसके बाद देशभर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा एक लाख 63 हजार तीन सौ 96 पहुंच गया है। जबकि नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,23,3131 हो गई है। इसके अलावा देश में अब तक 1,15,25039 मरीज रिकवर हो चुके हैं, जबकि 6,14,696 एक्टिव केस हैं। आइसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11,13,966 कोरोना जांच की गई है।

कोरोना के चलते सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 43,183 नए मरीज मिले हैं। अकेले मुंबई में गुरुवार को 8646 केस सामने आए हैं। राज्य में अब तक 28.56 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। राज्य में संक्रमण से 249 और मरीजों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में कुल मौतों का आंकड़ा 54,898 पहुंच गया है। माना जा रहा है कि हालात ऐसे ही रहें तो राज्य सरकार कई सख्त फैसले ले सकती है। देशभर में कोरोना के कुल 84 फीसदी केस आठ राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश में हैं।

यह भी पढ़ें- देश में कोरोना मरीजों की संख्‍या 73 लाख के पार, 24 घंटें में 67 हजार से अधिक संक्रमित, 680 की मौत

वहीं देशभर में वैक्सीनेशन का तीसरा फेज गुरुवार से शुरू हो गया। पहले दिन 45 या उससे ज्यादा उम्र के 15 लाख 28 हजार 639 लोगों को वैक्सीन दी गई। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक एक  अप्रैल रात आठ  बजे तक देश भर में कुल 6.75 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। इनमें 45 साल और उससे ज्यादा उम्र के चार  करोड़ एक लाख छह  हजार 304 लोग भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- देश में मिलें कोरोना के रिकॉर्ड 24,850 नए संक्रमित, 613 की मौत, कुल 6,73,165 पॉजिटिव, जानें महाराष्‍ट्र-दिल्‍ली समेत अन्‍य राज्‍यों का हाल