देश में कोरोना मरीजों की संख्‍या 73 लाख के पार, 24 घंटें में 67 हजार से अधिक संक्रमित, 680 की मौत

कोरोना मरीजों की संख्‍या
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। भारत में कोरोना के नए मरीजों की संख्‍या ने गुरुवार को एक बार फिर तेजी पकड़ी है। आज 67 हजार से अधिक नए संक्रमितों की देश भर में पुष्टि हुई है, जबकि 680 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है। इसके साथ ही कोरोना के कुल मरीजों की संख्‍या भी आज 73 लाख से अधिक हो गयी है।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 67,708 नए मामले सामने है, जबकि इतने ही घंटों में कोरोना के 680 संक्रमितों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें- भारत में नए कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में आयी गिरावट, 24 घंटों में मिलें 55,342 मरीज, 706 की मौत

इस नए आंकड़े के साथ ही अब देश कोरोना के कुल मरीजों की सख्‍या 73,07,098 तक जा पहुंची है। हालांकि इनमें से 63,83,442 लोग  ठीक व विस्थापित हो चुके है। वहीं अब तक कोरोना से कुल 1,11,266 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही वर्तमान में देश में कोरोना के आठ लाख 12 हजार नौ सौ 30 सक्रिय मरीज बचे है। जिनका संभावित उपचार व देखभाल की जा रही है।

9,12,26,305 सैंपल किए जा चुके टेस्ट

दूसरी ओर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की ओर से भी आज कोरोना जांच के आंकड़े बताए गए हैं। आइसीएमआ के अनुसार अब तक कोरोना के कुल 9,12,26,305 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से  11,36,183 नमूनों की जांच बुधवार की गयी है।

यह भी पढ़ें- यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव व उनकी पत्‍नी हुईं कोरोना पॉजिटिव, भर्ती, अखिलेश ने बताया तबियत का हाल