भारत में नए कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में आयी गिरावट, 24 घंटों में मिलें 55,342 मरीज, 706 की मौत

ओमिक्रॉन सब वैरिएंट
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। करीब दो महीनों के बाद भारत में कोरोना के नए मरीजों के मिलने का आंकड़ा 55 हजार के पास जा पहुंचा है। इस गिरावट वाले आंकड़े के साथ देश में बीते 24 घंटों में जहां कोरोना के 55,342 नए मरीज मिलें हैं, वहीं 706 लोगों की इस वायरस ने जान ली है।

मंगलवार को आंकड़ा जारी करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि भारत में पिछले पांच हफ्तों से कोरोना वायरस के दैनिक औसत नए मामलों में गिरावट आ रही।

इसी के साथ ही भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 55,342 नए मामले सामने आएं हैं, अभी तक यह आंकड़ा 70 हजार के पार चल रहा था। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्‍या में भी आज खासी कमी देखी गयी है, सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक बीते 24 घंटों में 706 लोगों की कोविड-19 के चलते मौत हुई है। दो दिन पहले तक यह आंकड़ा भी प्रतिदिन हजार के आसपास था।

यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना मरीजों की संख्‍या 27 लाख के पार, एक दिन में मिलें 55 हजार नए संक्रमित, 876 की मौत

वहीं आज नए संक्रमितों की पुष्टि के साथ ही भारत में कोरोना के कुल मरीजों की संख्‍या 71,75,881 तक जा पहुंची है, हालांकि इनमें से 62,27,296 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके है, जबकि 1,09,856 लोगों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा है। इसके साथ ही अब देश में कोरोना के 8,38,729 सक्रिय मरीज बचे हैं, जिनका उपचार व देखभाल की जा रही है।

दूसरी ओर आज भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि अब देश में कोरोना वायरस के लिए कुल 8,89,45,107 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इन नमूनों से 10,73,014 सैंपल की जांच सोमवार को की गयी थी।

यह भी पढ़ें- #SpeakUpForWomenSafety अभियान की शुरूआत कर प्रियंका ने कहा, पीड़ित महिलाओं की आवाज सुनने की बजाए उन्हीं को बदनाम कराना सबसे शर्मनाक हरकत