कोरोना मामले एक दिन में फिर 30 हजार के पार, 309 लोगों की मौत

कोरोना महामारी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना महामारी का प्रभाव लगातार जारी है। वहीं एक दिन में एक बार फिर 30 हजार से ज्यादा बढ़े हैं, जबकि मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। राहत की बात ये है कि इस घातक संक्रमण से 38 हजार से अधिक लोग रिकवर भी हुए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी किए आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 30 हजार 773 नए मामले आए, 38 हजार 945 रिकवरी हुईं और 309 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इन मामलों में केरल से सबसे ज्यादा 19 हजार 325 मामले और 143 मौतें शामिल हैं।

यह भी पढें- लगातार बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में सामने आए 35,662 संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कोरोना के नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही। वहीं देश में अब कोरोना के कुल तीन लाख 32 हजार 158 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कि कुल आए मामलों का सिर्फ 0.99 प्रतिशत है।

साप्ताहिक संक्रमण दर भी लगातार 86 दिनों से तीन प्रतिशत के नीचे बनी हुई है। वहीं, दैनिक संक्रमण दर बीते दिन 1.97 प्रतिशत रही। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक भारत में कल कोरोना के लिए 15 लाख 59 हजार 895 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 55 करोड़ 23 लाख 40 हजार 168 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

यह भी पढें- देश में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 30,570 मामले, मौत का आंकड़ा भी बढ़ा