आगरा समेत यूपी के पांच शहरों में कोरोना से 14 की मौत, एक दिन में 232 नए संक्रमित भी मिलें

स्वास्थ्य मंत्रालय

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लॉकडाउन फोर में कोरोना वायरस (कोविड-19) उत्‍तर प्रदेश में लगातार कहर ढहा रहा है। कोरोना वायारस के चलते शुक्रवार को 14 संक्रमितों की मौत हो गयी, जबकि 232 नए पॉजिटिव मिलें हैं। शुक्रवार को नए आंकड़े सामने आने के बाद अब यूपी में कोरोना से जान गंवानें वालों की कुल संख्‍या 152, जबकि संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर पांच हजार सात सौ 35 हो गयी है।

शुक्रवार को यूपी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार आगरा में आज सबसे ज्‍यादा पांच संक्रमितों की जान गयी है। इसके साथ ही आगरा में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 28 से बढ़कर 33 तक जा पहुंचा है। इसके अलावा आज आगरा के कमला नगर में जूता कारोबारी बेटे के कोरोना संक्रमित होने के सदमें मां में की मौत हो गयी। हाल ही में आगरा कारोबारी की कोरोना की जांच हुई थी, रिपोर्ट में बेटे के पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही मां सदमें में चल रही थी।

यह भी पढ़ें- यूपी: टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन में लखनऊ समेत 43 जिलों में मिलें 323 नए संक्रमित, अब तक 123 की मौत

वहीं शुक्रवार को आगरा के अलावा अलीगढ़ में एक, जौनपुर में दो, रायबरेली में एक, अयोध्‍या में दो, महाराजगंज, अंबेडकरनगर व उन्‍नाव में भी एक-एक संक्रमित की मौत हुई है। आज पहली बार यूपी में एक दिन में इतनी बड़ी संख्‍या में कोरोना से लोगों के मौत होने की स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने पुष्टि की है।

फिर कोरोना की चपेट में आया बदायूं

वहीं शुक्रवार को एक बार फिर बदायूं में 17 नए संक्रमितों की पुष्टि होने के साथ ही बदायूं एक बार फिर कोरोना की चपेम में आ गया है। इससे पहले भी बदायूं में कोरोना के कुल 17 ही मरीज आ चुके थे, हालांकि सभी के ठीक होने के बाद बदायूं को कुछ दिनों पहले ही कोरोना से मुक्‍त घोषित किया गया था। आज बदायूं के कोरोना की चपेट में आने से अब यूपी के मात्र दो जिले ललितपुर व महोबा कोरोना मुक्‍त रह गए हैं। ललितपुर में एक व महोबा में कोरोना के तीन संक्रमितों के ठीक होने के बाद यूपी के 75 में से यह दो जिले ही कोरोना मुक्‍त फिलहाल हैं।

इन शहरों में मिलें 232 नए संक्रमित-

जारी किए गए आंकडों के अनुसार आज सबसे अधिक जौनपुर में 43 नए कोरोना संक्रमितों को पता चला है। इसके अलावा बदायूं में 17, गाजीपुर में 14 व सिर्द्धाथनगर में 12 मरीज मिलें हैं।

यह भी पढ़़ें- DM आगरा ने कराई योगी सरकार की किरकिरी, मासूम को लेकर दिया संवेदनहीन बयान तो कांग्रेस बोली इसी वजह से हर मोहल्‍ले में पहुंचा कोरोना, सपा ने कि कार्रवाई की मांग

वहीं सहारनपुर व इटावा में आठ-आठ, लखीमपुर खीरी में सात, आगरा, गाजियाबाद, रामपुर, प्रयागराज, अयोध्‍या, संतकबीरनगर व उन्‍नाव में छह-छह, नोएडा, अलीगढ़ व सीतापुर में पांच-पांच, मेरठ, फिरोजाबाद, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, फतेहपुर व बरेली में चार-चार, बिजनौर, रायबरेली, गोंडा, पीलीभीत व भदोही में तीन-तीन, कानपुर शहर, लखनऊ, मुरादाबाद, हापुड़, बहराइच, प्रतापगढ़, बलरामपुर व औरैया में दो-दो, बस्‍ती, मथुरा, महराजगंज, श्रावस्‍ती, मैनपुरी, हरदोई, हाथरस, चित्रकूट, बलिया, शहजहांपुर व कानपुर देहात में एक-एक नए पॉजिटिव शुक्रवार शाम तक मिले थे।

अब तक इन 75 जिलों में मिलें हैं कोरोना के कुल 5,735 संक्रमित-

आगरा में 839,

मेरठ में 347,

कानपुर नगर में 323,

नोएडा में 317,

लखनऊ में 314,

सहारनपुर में 227,

गाजियाबाद में 214,

फिरोजाबाद में 208,

मुरादाबाद में 175,

बाराबंकी में 133,

वाराणसी में 124,

बस्‍ती में 120,

अलीगढ़ में 115,

रामपुर में 111,

बुलंदशहर में 103,

हापुड़ व जौनपुर में 91-91,

गाजीपुर व सिर्द्धाथनगर में 75-75,

बहराइच में 68,

बिजनौर व प्रयागराज में 65-65,

रायबरेली में 61,

मथुरा में 60,

प्रतापगढ़ में 59,

संभल में 57,

अयोध्‍या में 53,

संतकबीरनगर में 52,

लखीमपुर खीरी में 48,

कौशांबी में 44,

अमरोहा में 43,

जालौन व सुल्‍तानपुर में 42-42,

गोंडा, मुजफ्फरनगर व सीतापुर में 39-39,

पीलीभीत में 38,

शामली में 37,

बदायूं व बलरामपुर में 34-34,

फतेहपुर में 33,

महाराजगंज में 32,

अंबेडकरनगर, अमेठी व आजमगढ़ में 31-31,

बरेली, देवरिया व झांसी में 30-30,

गोरखपुर व श्रावस्‍ती में 29-29,

इटावा व कन्‍नौज में 28*28,

बागपत में 27,

मैनपुरी व मिर्जापुर में 25-25,

बांदा व हरदोई में 23-23,

औरैया, फर्रुखाबाद व उन्‍नाव में 22-22,

हाथरस में 21,

चित्रकूट में 20,

चंदौली में 15,

बलिया, भदोही व शाहजहांपुर में 14-14,

एटा, कासगंज व मऊ में 13-13,

कानपुर देहात में आठ,

कुशीनगर में सात,

हमीरपुर में चार,

महोबा व सोनभद्र में तीन-तीन,

जबकि ललितपुर में कोरोना का एक संक्रमित मिल चुका है।

यह भी पढ़ें- DM आगरा ने कराई योगी सरकार की किरकिरी, मासूम को लेकर दिया संवेदनहीन बयान तो कांग्रेस बोली इसी वजह से हर मोहल्‍ले में पहुंचा कोरोना, सपा ने कि कार्रवाई की मांग

3,324 मरीज हो चुके हैं ठीक

उत्‍तर प्रदेश स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार शाम तक कोरोना के कुल पांच हजार सात सौ 35 संक्रमितों में से तीन हजार तीन सौ 24 मरीज जहां ठीक होने के बाद अस्‍पतालों से डिस्‍चार्ज हो चुके थे, वहीं कुल 152 मरीजों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी थी। वर्तमान में उत्‍तर प्रदेश में कोरोना के दो हजार दो सौ 59 सक्रिय मरीज बचें हैं, जिनकी प्रदेश भर के अस्‍पतालों में देख-रेख की जा रही है।

यह भी पढ़ें- आगरा समेत मेरठ व कानपुर में भी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब सीएम योगी ने वरिष्‍ठ IAS व IPS अफसरों को सौंपी जिम्‍मेदारी