UP में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्‍या हुई 448, लखनऊ समेत इन जिलों से सामने आए 17 नए पॉजिटिव, ढाई साल के मासूम ने जीती जंग

ढाई वर्षीय मासूम
लोकभवन में मीडिया को जानकारी देते अवनीश अवस्थी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों के नए केसों की संख्‍या में शनिवार को भी कमी देखने को मिली। आज लखनऊ के तीन नए संक्रमितों समेत पूरे यूपी से कुल 17 ही नए मामले सामने आएं हैं। इसके साथ ही अब यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्‍या 431 से बढ़कर 448 हो गयी है। इससे पहले शुक्रवार को भी 21 मामले सामने आए थे। अन्‍य दिनों की अपेक्षा में यूपी से सामने आने वाले मामलों की संख्‍या काफी कम है।

वहीं आज राहत की बात यह भी रही कि कोरोना वायरस से संक्रमित ढाई वर्षीय मासूम ने भी जंग जीतते हुए केजीएमयू से छुट्टी पा ली है। मासूम को आज केजीएमयू से छुट्टी मिलते ही यह यूपी के सबसे कम उम्र के किसी भी पॉजिटिव के ठीक होने का पहला मामला है। गोमतीनगर निवासी मासूम को अपनी मां से संक्रमण हुआ था। जो कनाडा से लौटने के बाद पॉजिटिव मिली थी।

दूसरी ओर आज संक्रामक रोग निदेशालय की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार आज लखनऊ के तीन नए संक्रमितों के अलावा आगरा के चार, मेरठ के चार, बुलंदशहर से तीन जबकि सहारनपुर, बदायूं व भदोही में एक-एक नया संक्रमित मिला है। शनिवार को भदोही से पहला मामला सामने आने के बाद अब यूपी के 41 जिले कोविड-19 से प्रभावित हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- UP में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्‍या हुई 448, लखनऊ समेत इन जिलों से सामने आए 17 नए पॉजिटिव, ढाई साल के मासूम ने जीती जंग

आज शाम लोकभवन में आयोजित प्रेसवार्ता में मीडिया को जानकारी देते हुए अपर मुख्‍य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्‍थी ने बताया कि अब तक प्रदेश के 41 जिलों से 448 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। जिनमें से 32 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं यूपी में पाए गए संक्रमितों में से 254 मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हैं।

931 वेंटिलेटर बेड, 9,442 आइसोलेशन तथा 12,119 क्वारेंटाइन बेड तैयार

कोरोना वायरस से निपटने संबंधी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 931 वेंटिलेटर बेड, 9,442 आइसोलेशन बेड तथा 12,119 क्वारेंटाइन बेड पूरी तरह से तैयार हैं। साथ ही यूपी में 8,771 लोगों को मेडिकल क्वारेंटाइन में रखा गया है। वहीं अब तक 10,398 लोगों का टेस्ट किया गया जिसमें से 9,950 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

यह भी पढ़ें- कोविड-19 के इलाज व बचाव में लगे कर्मचारियों की मौत होने पर आश्रितों को योगी सरकार देगी 50 लाख

अपर मुख्य सचिव सूचना ने बताया कि प्रथम चरण में 125 हॉट स्‍पॉट चिन्हित करके कार्यवाही की गई है। अब तक 1,41,110 मकान चिन्हित करते हुए 8,95,021 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है। इन हॉट स्‍पॉट क्षेत्र में 329 कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं एवं 2,942 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों में से 2,863 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटाइन में रखा गया है। वहीं दूसरे चरण चरण में 55 हॉट स्‍पॉट चिन्हित करके कार्यवाही की गई है। अब तक 1,13,799 मकान चिन्हित करते हुए 7,00,068 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है। इन हॉट स्‍पॉट क्षेत्र में 68 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति हैं, जबकि 900 लोग संस्थागत क्वारेंटाइन में रखे गये हैं।

इन इलाकों में जरूरी सामानों की डिलीवरी के बारे में अवनीश अवस्‍थी ने बताया कि प्रदेश के हॉट स्‍पॉट क्षेत्रों में अधिवासित लोगों को 509 डोर स्टेप डिलिवरी मिल्क बूथ एवं मैन के द्वारा दूध वितरित किया जा रहा है। फल एवं सब्जी वितरण के लिए कुल 978 वाहन लगाये गये हैं इन क्षेत्रों में 1,211 व्यक्तियों एवं 902 प्रोविजनल स्टोर के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है। हॉट स्‍पॉट क्षेत्रों के लिए 108 सामुदायिक किचन संचालित हैं।

जिला प्रशासन की अनुमति के बिना कोई भी…

अवनीश अवस्थी ने यह भी बताया कि जिला प्रशासन की अनुमति के बिना कोई भी व्यक्ति या संस्था फूड पैकेट्स का वितरण नहीं करेगा। बिना अनुमति के फूड पैकेट्स बांटने पर संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।