कोविड-19 के इलाज व बचाव में लगे कर्मचारियों की मौत होने पर आश्रितों को योगी सरकार देगी 50 लाख

रिकॉर्ड तोड़ रहा कोरोना
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोविड-19 (कोरोना वायरस) के इलाज, बचाव व रोकथाम में लगे डॉक्‍टर, नर्स, मेडिकल स्‍टॉफ व अन्‍य विभाग के कर्मचारियों की इसके संक्रमण से मौत होने पर योगी सरकार ने उनके आश्रितों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता करने का शनिवार को ऐलान किया है।

आज इस बात की जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने बताया कि कोविड-19 की रोकथाम, उपचार व उससे बचाव के लिये कार्यरत कार्मिकों की कोविड-19 के संक्रमण से मौत होने पर उनके आश्रितों को सामाजिक सुरक्षा के लिये 50 लाख रूपये की एकमुश्त धनराशि स्वीकार किये जाने की मंजूरी दी गयी है। साथ ही इस संबंध में राजस्व विभाग द्वारा औपचारिक आदेश भी जारी कर दिये गये है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा बयान, कोरोना का एक भी केस बचा तो हम 15 अप्रैल तक लॉकडाउन खोलने की स्थिति में नहीं होंगे

रेणुका कुमार ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 से प्रभावित पूरे यूपी में इस महामारी की रोकथाम, उपचार एवं उससे बचाव के लिये चिकित्सा विभाग के अलावा भारी संख्या में विभिन्न विभागों के कार्मिक दिन-रात ड्यूटी में लगे हैं। जिसके चलते उनमें कोविड-19 से संक्रमण की आशंका हमेशा बनी रहती है।

यह भी पढ़ें- उत्‍तर प्रदेश में सामने आए COVID-19 के 21 नए मामले, संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर हुई 431

अपर मुख्‍य सचिव राजस्‍व ने बताया कि इस व्‍यवस्‍था के तहत चिकित्सा अनुभाग के कर्मचारियों के अलावा, नगर निगम, विकास प्राधिकरण, स्वायत्‍तशासी संस्थाओं व अन्य सभी सरकारी, अर्द्ध-सरकारी, संविदा कर्मी, दैनिक वेतन भोगी, आउटसोर्स, स्थायी, अस्थायी कार्मिकों के आश्रितों को अनुमन्य राशि दी जायेगी।

यह भी पढ़ें- KGMU में कोरोना के मरीज का इलाज कर रहा डॉक्टर भी हुआ संक्रमित, क्‍लासेज स्‍थगित

डीएम देंगे मंजूरी, पीएम रिपोर्ट भी जरूरी

वहीं धनराशि मंजूरी के लिए संबंधित जिले के डीएम अधिकृत होंगे। साथ ही इसके लिए कार्यालयाध्यक्ष का इस आशय का प्रमाण-पत्र कि संबंधित कार्मिक कोविड-19 की रोकथाम, उपचार व उससे बचाव के कामों के लिये नियुक्‍त था। इसके अलावा पोस्टमार्टम (पीएम) रिपोर्ट के आधार पर मुख्य चिकित्साधिकारी का इस आशय का प्रमाण-पत्र कि संबंधित कार्मिक की मृत्यु कोविड-19 के संक्रमण से हुई है।

यह भी पढ़ें- #Coronavirus: लोहिया व SGPGI के डॉक्‍टर व स्‍टॉफ के लिए पिकेडली समेत लखनऊ के चार होटलों का जिला प्रशासन ने किया अधिग्रहण