जनता कर्फ्यू को लेकर पीएम मोदी का बड़ा संदेश, सफलता नहीं इसको मानें लंबी लड़ाई की शुरूआत

चोरी हुई प्रतिमाएं
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश भर में जनता कर्फ्यू समाप्‍त होने से पहले ही रविवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से एक बड़ी बात कह दी है। प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू को सफलता नहीं मानने की अपील करते हुए इसे कोरोना वायरस के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई की शुरूआत बताया है। प्रधानमंत्री के इस कथन के बाद देश भर में कोरोना वायरस के खतरे के अलग-अलग मायने निकाले जा रहें हैं।

पीएम मोदी ने आज शाम सोशल मीडिया के जरिए ट्विट करते हुए कहा कि, आज का जनता कर्फ्यू भले ही रात नौ बजे खत्म हो जाएगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम सेलिब्रेशन शुरू कर दें। इसको सफलता न मानें। यह एक लंबी लड़ाई की शुरुआत है।

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के चलते रेलवे का बड़ा फैसला, 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनें कैंसिल

साथ ही उन्‍होंने कहा कि आज देशवासियों ने बता दिया कि हम सक्षम हैं, निर्णय कर लें तो बड़ी से बड़ी चुनौती को एक होकर हरा सकते हैं।

घरों से बिल्‍कुल न निकलें बाहर

वहीं अपने एक अन्‍य ट्विट में मोदी ने जनता से अपील करते हुए लिखा कि, केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी किए जा रहे निर्देशों का जरूर पालन करें। जिन जिलों और राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा हुई है, वहां घरों से बिल्कुल बाहर न निकलें। इसके अलावा बाकी हिस्सों में भी जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक घरों से बाहर न निकलें।

यह भी पढ़ें- जनता कर्फ्यू के बीच PM मोदी की अपील, अभियान का हिस्सा बन कोरोना के खिलाफ लड़ाई को बनाएं सफल

थाली बजाती हुई मां का वीडिया किया शेयर, लिखीं ये बातें…

वहीं पीमए मोदी ने अपनी मां का थाली बजाते हुए एक वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि, मां आप जैसी करोड़ों माताओं के आशीर्वाद से कोरोना वायरस से लड़ रहे डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी, सुरक्षाकर्मी, सफाईकर्मी और मीडियाकर्मी जैसे अनगिनत लोगों को बहुत प्रेरणा मिली। आगे काम करने का संबल मिला।

यह भी पढ़ें- #CoronaVirusUpdate: सरकार का बड़ा फैसला, लखनऊ समेत देश के 75 जिलों में लॉकडाउन