UP में कोरोना के 17 एक्टिव केस, 24 घंटे में मिले चार संक्रमित

UP में कोरोना
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। उत्तर प्रदेश में त्योहारों के सीजन में एक बार फिर कोरोना वायरस सक्रिय हो रहा है। यूपी में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के चार नए केस सामने आए हैं। मंगलवार आई रिपोर्ट में कोरोना मरीजों की पुष्टी हुई है। फिलहाल प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 17 हैं।

24 घंटे में कुल 24 हजार 102 सैंपल की जांच हुई हैं। एक दिन पहले आई रिपोर्ट में राज्य में 17 हजार 195 सैंपल की जांच की गई थी। 24 घंटे में प्रदेशभर के जिला अस्पतालों में सात हजार 772 जांच हुई हैं।

वहीं मेडिकल कॉलेज में तीन हजार 331 सैंपल की जांच की गई, जबकि प्राइवेट लैब में 454 सैंपल की जांच की गई हैं। इस दौरान अलीगढ़ में 990 सैंपल की जांच हुई। वही भदोही में 1164 सैंपल और मैनपुरी में 1359 सैंपल की जांच हुई हैं।

यह भी पढ़ें- UP में 24 घंटे में मिले कोरोना के दो संक्रमित, एक्टिव केस हुए 49

कुल आंकड़ो की बात की जाए तो यूपी में फिलहाल सबसे ज्यादा मामलें सोनभद्र में हैं। यहां तीन सक्रिय मरीज हैं। इसके अलावा लखनऊ में दो मरीज हैं। अमरोहा, अम्बेडकर नगर, बलरामपुर, बिजनौर, हाथरस, मथुरा, वाराणसी, जालौन, मैनपुरी, मिर्जापुर, रायबरेली, संभल में एक-एक एक्टिव केस हैं।

यह भी पढ़ें- कोरोना अलर्ट, चीन समेत पांच देशों से आने वालों का होगा RT-PCR जरूरी