अब मायावती ने दी प्रधानमंत्री को लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह, गरीबों-मजदूरों का भी रखें ध्‍यान

मुस्लिम आरक्षण का विरोध

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। देशभर में जारी लॉकडाउन को लेकर जहां कई राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री भी इसकी अवधि बढ़ाने की केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं। वहीं शनिवार को उत्‍तर प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने भी प्रधानमंत्री मोदी को लॉकडाउन आगे जारी रखने की सलाह दी है।

मायावती ने आज सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस के घातक प्रकोप की वजह से देश में जारी 21-दिवसीय लॉकडाउन को, इसकी हर स्तर पर गहन समीक्षा करके व व्यापक जनहित का भी पूरा-पूरा ध्यान रखकर यदि केंद्र सरकार इसे और आगे बढ़ाने का कोई फैसला लेती है तो बीएसपी इसका स्वागत करेगी।

वहीं बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों से भी अपील है कि वे इस राष्ट्रीय संकट की घड़ी में जाति, धर्म व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर व कोई भी फैसला लेते समय खासकर गरीबों, कमजोर तबकों, मजदूरों व किसानों आदि के हितों व इनकी मदद का जरूर ध्यान रखें।

यह भी पढ़ें- गमछे का मास्‍क लगा PM मोदी ने मुख्‍यमंत्रियों से की बात, योगी-केजरीवाल समेत इन राज्‍यों के CM ने दिया लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव

अपने तीसरे ट्वीट में मायावती ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझने वाले सभी डाक्टरों, नर्सों, सफाई व पुलिसकर्मियों तथा अप्रत्यक्ष तौर पर ऐसी देशसेवा में लगे सभी लोगों के हर प्रकार के बचाव व पारिवारिक सुरक्षा आदि के लिए भी केंद्र व राज्य सरकारों को काफी तत्पर दिखना चाहिये ताकि इनकी हौंसला अफजाई होती रहे।

बताते चलें कि लॉकडाउन के बीच शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से बात की और राज्‍यों के सीएम से सुझाव मांगा। इस दौरान बैठक में यूपी, पंजाब, दिल्ली और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी से लॉकडाउन बढ़ाने आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें- सूरत में लॉकडाउन से परेशान प्रवासी मजदूर सड़कों पर उतरे, वाहनों में तोड़फोड़ कर लगाई आग