दिल्‍ली में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या हुई 39, “CM केजरीवाल ने कहा, सौ मरीज भी रोज आएं तो हम तैयार”

केजरीवाल को कोरोना

आरयू वेब टीम। देश की राजधानी दिल्‍ली में शुक्रवार को तीन नए मामले सामने आएं हैं। इसके साथ ही दिल्‍ली में इनकी संख्‍या बढ़कर 39 हो गयी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि अगर दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित रोज सौ मामले भी आएंगे तो दिल्‍ली सरकार इसके लिए भी तैयार है।

आज पत्रकारों से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्‍ली के सीएम ने कहा कि पांच डॉक्‍टरों की टीम इसकी तैयारी के बारे में जानकारी जुटाने के लिए बनायी गयी थी। डॉक्‍टरों की टीम के अनुसार सौ मरीज के हिसाब से भी हम तैयार है। इसके साथ ही अगर संख्‍या इससे भी ज्‍यादा होती है तो सरकार उसके लिए भी आगे किन-किन बिंदुओं पर क्‍या कदम उठाएगी इसका भी खाका बना लिया गया है। हालांकि उम्मीद है कि ये स्थिति नहीं आएगी।

वहीं आज अरविंद केजरीवाल ने पश्चिम बंगाल समेत अन्‍य राज्‍यों को आश्‍वस्‍त करते हुए कहा कि दिल्‍ली की सीमाओं के अंदर किसी भी राज्‍य का व्‍यक्ति हो, उनकी जिम्‍मेदारी भी हमारी है। वो भी हमारे ही लोग है। इसलिए आप लोगों को परेशाना होने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें- प. बंगाल के लोगों की मद्द के लिए ममता बनर्जी ने 18 राज्यों के CM को लिखा पत्र, कहा लॉकडाउन में फंसे बंगालियों को आप देखिए, हम देख रहें आपके लोगों को

केजरीवाल ने प्रेसवार्ता में मुसीबत के इस दौर में इंसानियत का धर्म निभानी वाली संस्‍थाओं व लोगों के प्रति आभार भी आज जताया है। साथ ही उन्‍होंने कहा कि हम सबको इस दौरान इस बात का भी ध्‍यान रखना है कि लॉकडाउन बेकार न हो, ऐसा न होने पाए कि कोरोना वायरस वहीं से फैलने लगे।

सीएम ने कहा कि दिल्ली के 25 स्कूलों में आज से जरूरतमंदों को खाना खिलाने की तैयारी की जा रही है। सरकार का लक्ष्य हर दिन दो लाख लोगों को खाना खिलाना है। केजरीवाल ने कहा कि मदद के साथ सोशल डिस्टेन्सिंग का भी ख्‍याल रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें- मोहल्ला क्लिनिक: अब कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर के संपर्क में आए 800 लोगों को किया गया क्वारंटाइन

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सलाह दी है कि अगर दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ते हैं तो क्या करना है। उन्होंने वायरस संक्रमण को तीन स्टेज में बांटा है। अगर सौ केस रोज आते हैं तो क्यों करना है, पांच सौ केस पर क्या योजना हो और यदि यह हजार तक पहुंच जाते हैं तो हमें क्या तैयारी करी है, लेकिन सौ केस रोज आते हैं हमारे पास पर्याप्त संसाधन हैं।

बताते चलें कि कोरोना वायरस के चलते दिल्ली में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि छह लोग ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं। आज तीन नए संक्रमितों के सामने आने के चलते उनकी संख्या बढ़ कर 39 हो चुकी है। इनमें से 29 लोग दिल्ली में बाहर से आए हुए हैं, जबकि बाकि के दस लोगों को कोरोना वायरस का संक्रमण इन्‍हीं 29 लोगों से हुआ है।

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के पहले दिन बोले PM मोदी, महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता गया, कोरोना के खिलाफ युद्ध में लगेंगे 21 दिन