अखिलेश का मोदी सरकार पर तंज, कोरोना से बचाव में फायदेमंद तो सरकार फ्री में बांटे काढ़ा-च्यवनप्राश

जान की कोई कीमत

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। देश में कोरोना वायरस के मामलों ने सोमवार को नया रिकॉर्ड बनाया है। वहीं आयुष मंत्रालय के कोरोना से बचाव के तमाम देसी उपायों के बताए जानें को लेकर यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर तंज कसा है। साथ ही सपा सुप्रीमो ने सरकार से मांग की है कि अगर आयुष मंत्रालय के इन उपायों से कोरोना से बचा जा सकता है, तो सरकार इसे मुफ्त बांटे।

अखिलेश यादव ने आज सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा कि, ‘आयुष मंत्रालय की तरफ से टीवी पर दिखा रहे हैं कि कोरोना से बचने के लिए काढ़े व च्यवनप्राश का सेवन करना चाहिए। यदि ये वैज्ञानिक रूप से सिद्ध उपाय हैं तो संकटकाल में सरकार इनकी मुफ्त आपूर्ति करे। साथ ही कहा कि ‘आरोग्य सेतु’ का उपयोग करने पर ये पुरस्कार स्वरूप दिये जाएं, तो लोग प्रोत्साहित होंगे।’

यह भी पढ़ें- 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर अखिलेश ने उठाई ये मांग

दरअसल, भारत में कोरोना का संक्रमण फैलने के साथ ही आयुष मंत्रालय ने लोगों को इम्युनिटी सुधारने के लिए कुछ उपाय सुझाए थे। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की थी कि वे आयुष मंत्रालय की सलाह मानें और आयुर्वेदिक तरीके से अपनी इम्युनिटी बढ़ाए। इन्हीं सुझावों में कहा गया है कि च्यवनप्राश खाने और हर्बल टी या काढ़ा पीने से इम्युनिटी में सुधार लाया जा सकता है।

हर दिन एक चम्मच च्यवनप्राश के साथ सुबह की शुरुआत करें। जिन लोगों को डायबीटीज की समस्या है वे शुगर फ्री च्यवनप्राश खा सकते हैं। हर्बल टी या काढ़ा पिएं। इसके लिए तुलसी, दालचीनी, काली मिर्च और अदरक और मुनक्का को एक साथ पानी में उबाल लें और छानकर इस पानी का सेवन करें। ऐसा आप दिन में एक से दो बार कर सकते हैं। अगर आपको इस काढ़े को पीने में परेशानी आए तो टेस्ट के लिए आप इसमें गुड़ या नींबू का रस मिला सकते हैं।

यह भी पढ़ें- श्रम अधिनियमों में बदलाव पर बोले अखिलेश, योगी सरकार को गरीबों की नहीं RSS के पूंजीपतियों को बचाने की चिंता