15 हजार केंद्रों पर आयोजित होगी CBSE की 10वीं-12वीं की शेष परीक्षाएं

सीबीएसई
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी थी। ऐसे में छात्रों के मन में सवाल था कि परीक्षा का आयोजन कब और कैसे होगा। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों से कहा है परीक्षा छात्रों को अपने ही स्कूल में देनी होगी। उसके लिए छात्रों को किसी और स्कूल में जाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपनी स्कूलों में ही परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा।

पहले सिर्फ तीन हजार परीक्षा केंद्र चिन्हित थे, लेकिन अब लगभग 15 हजार परीक्षा केंद्रों में परीक्षा होगी। कोरोना वायरस के कारण सोशल डिस्टेंसिग को देखते हुए है ये परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। बता दें, 10वीं-12वीं के बोर्ड परीक्षा का आयोजन एक से 15 जुलाई के बीच होगा।

यह भी पढ़ें- गृहमंत्री ने लाॅकडाउन में शर्तों के साथ दी 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा की अनुमति

बता दें कि सीबीएसई के 10वीं और 12वीं का मूल्यांकन कार्य 12 मई से शुरू हो गया है। अब जब लॉकडाउन के कारण परीक्षक घर से ही मूल्यांकन कर रहे हैं, फिर भी उन्हें कॉपी रिसीव करने खुद परीक्षा केंद्रों में जाने का नियम लागू है। मूल्यांकन केंद्र परीक्षकों के घर उत्तरपुस्तिकाएं पहुंचवा रहा है, जिन्हें उन्हें रिसीव करना है।

रिजल्ट को लेकर सीबीएसई बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि 70 फीसदी से अधिक मूल्यांकन किया जाना है। अभी इसे पूरा करने के लिए 1.5 महीने का समय चाहिए। इसके बाद ही रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। बता दें, 10वीं -12वीं की बची हुई परीक्षा का आयोजन एक से 15 जुलाई को किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- CBSE ने लगाया अटकलों पर विराम, कहा जरूर होंगी 10वीं 12वीं की परीक्षा, फैसले में नहीं बदलाव