देश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, एक दिन में सामने आए 21,411 संक्रमित, 67 मरीजों की मौत

कोरोना वायरस का खतरा

आरयू वेब टीम। भारत में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हर रोज 20-21 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, जिसने सबकी चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 21 हजार से अधिक केस सामने आए हैं, जबकि मौत के आंकड़ों में भी बढ़ोत्तरी हुई है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में एक दिन में कोरोना के 21,411 मामले सामने आए हैं। इस बीच 67 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से प्रभावित 20,726 लोग ठीक हुए हैं और उन्हें आईसोलेशन से बाहर आने की अनुमति मिल गई है। इस बीच देश भर में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 201 करोड़ को पार कर गया है।

यह भी पढ़ें- देश में लगातार तीसरे दिन आए कोरोना के 20 हजार से अधिक मामले, 49 संक्रमितों की मौत

भारत में अब तक कोरोना  के कुल 4,38,68,476 मामले सामने आ चुके हैं। डराने वाली बात सक्रिय मरीजों की संख्या की है। अब भी पूरे देश में 1.50 लाख से ज्यादा सक्रिय मरीज हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,50,100 तक पहुंच चुकी है।

वहीं अब तक कोरोना महामारी से प्रभावित होकर ठीक होने वाला आंकड़ा चार करोड़ 31 लाख 92 हजार 379 तक पहुंच चुका है। वहीं, देश में कोरोना वायरस की वजह से अब तक पांच लाख 25 हजार 997 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

यह भी पढ़ें- अब कोरोना की बूस्टर डोज मिलेगी मुफ्त, 15 जुलाई से शुरू होगा अभियान