ब्रिटेन से तीन ऑक्सीजन जनरेटर और एक हजार वेंटिलेटर की खेप पहुंची भारत

ऑक्सीजन जनरेटर
विमान से उतारी जाती ऑक्सीजन जनरेटर व वेंटिलेटर की खेप।

आरयू वेब टीम। दुनियाभर में कहर बरपा रहे कोरोना के कहर से देश एक दूसरे की मदद कर रहे हैं। वहीं कोरोना से जंग जीतने के लिए दुनियाभर के तमाम देश भारत की मदद कर रहे हैं। दूसरे देश लगातार भारत को मेडिकल उपकरण मुहैया करा रहे हैं। रविवार को ब्रिटेन से तीन ऑक्सीजन जनरेटर और एक हजार वेंटिलेटर की एक खेप भारत आई है। हर जनरेटर एक मिनट में 500 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन कर सकता है, जो एक समय में 50 लोगों का इलाज करने के लिए पर्याप्त है।

इससे पहले भी यूके की तरफ से काफी संख्या में मेडिकल उपकरण भेज जा चुके हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर ये जानकारी दी। उन्होंने कहा, “हम अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे ले जा रहे हैं। तीन ऑक्सीजन जनरेटर और एक हजार वेंटिलेटर की खेप ब्रिटेन से आ गई है। हमारे करीबी दोस्त से ये योगदान अहम है।”

यह भी पढ़ें- रूस से स्पुतनिक-V की पहली खेप पहुंची भारत

महामारी से मुकाबले में भारत की मदद के ताजा प्रयास के तहत शुक्रवार को उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट से दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक विमान ने उड़ान भरी थी। ब्रिटिश सरकार ने कहा था कि एयरपोर्ट के कर्मियों ने रातभर कड़ी मेहनत करते हुए विशालकाय एंटोनाव 124 विमान में जीवन रक्षक दवाएं लादी। एफसीडीओ ने इस आपूर्ति के लिए कोष प्रदान किया है।

विमान में जरूरी उपकरणों को लादे जाने के दौरान उत्तरी आयरलैंड के स्वास्थ्य मंत्री रोबिन स्वान बेलफास्ट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मौजूद रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम हरसंभव मदद और समर्थन प्रदान करे।

यह भी पढ़ें- भारत से कोरोना की वैक्‍सीन पहुंची ब्राजील, राष्‍ट्रपति ने जताया आभार