#Lockdown: प्रियंका की BSNL, Jio, Voda व Airtel से अपील महीने भर के लिए फ्री कर दें आउटगोइंग व इनकमिंग कॉल, ताकि…

मशाल जलाएं'
प्रियंका गांधी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लॉकडाउन में मजदूरों के पलायन पर केंद्र सरकार द्वारा रविवार को राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि मजदूरों का पलायन रोके व सुविधाएं मुहैया कराए। इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने टेलीकॉम कंपनियों को पत्र लिखकर उनसे एक महीने मुफ्त कॉल देने का आग्रह किया है।

रविवार को प्रियंका गांधी ने बताया कि ‘कांग्रेस ने मुकेश अंबानी (जीयो),कुमार मंगलम बिड़ला (वोडाफोन-आइडिया), पी.के. पुरवार (बीएसएनएल) और सुनील भारती मित्तल (एयरटेल) को पत्र लिखकर लॉकडाउन के बीच प्रवासियों के लिए एक महीने के लिए उनके नेटवर्क पर इनकमिंग-आउटगोइंग कॉल मुफ्त करने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें- मजदूरों के पलायन व पुलिस की कार्रवाई पर प्रियंका ने उठाए सवाल, कहा शर्म आनी चाहिए कि हमने इन्हें इस हाल में दिया है छोड़

अपने पत्र में कांग्रेस महासचिव ने लिखा है कि मैं आपको देश भर में पलायन कर रहे लाखों मजदूरों के संदर्भ में मनावता के आधार पर यह पत्र लिख रही हूं जो भूख, प्यास और बीमारियों से जूझते हुए अपने परिवार और घर पहुंचने के लिए जद्दोजेहद कर रहे हैं। उन्होंने पत्र में लिखा है कि संकट के इस घड़ी में अपने देशवासियों की मदद करना हमारी राष्ट्रीय जिम्मेदारी है।

उन्‍होंने पत्र में कहा कि मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप अपनी मोबाइल सेवा में इनकमिंग और आउटगोइंग व्यवस्था को अगले एक महीने के लिए निःशुल्क कर दें ताकि मर्द, औरत और बच्चे जो संभवतः अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल सफर पर हैं, उन्हें अपने परिजनों से बात करने में कुछ सहूलियत मिल सके।

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन: मजदूरों के पलायन पर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को दिए सीमा सील करने के निर्देश

नीचें देखें प्रियंका ने किस तरह से लिखा है मोबाइल कंपनियों को पत्र-