KGMU की जांच में सात नए मरीज मिलें पॉजिटिव, UP में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्‍या हुई 45

कोरोना वायरस

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लॉकडाउन के दौरान जगह-जगह से लोगों की भीड़ जुटने की खबरे आ रहीं हैं। वहीं कोरोना वायरस के मामले भी उत्‍तर प्रदेश के विभिन्‍न जिलों से सामने आ रहें हैं। बुधवार को तीन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के ठीक बाद गुरुवार को भी उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस के सात संक्रमितों का पता चला है।

आज किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) की जांच रिपोर्ट में यूपी के चार जिलों से कोरोना वायरस के सात  नए संक्रमित लोगों का पता चला है। सात नए मामले सामने आने के साथ ही यूपी में कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्‍या 38 से बढ़कर 45 तक पहुंच गयी है।

केजीएमयू प्रशासन की ओर से आज सुबह जानकारी दी गयी कि जांच में नोएडा की दो युवतियों व एक युवक के अलावा बागपत निवासी एक युवक में भी कोरोना वायरस की आज पुष्टि हुई है। वहीं शाम को आयी रिपोर्ट में भी गाजियाबाद के दो व आगरा के एक व्‍यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का प‍ता चला है।

यह भी पढ़ें- यूपी के दो जिलों से सामने आए कोरोना वायरस के तीन नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 38

केजीएमयू के आइसोलेशन वार्ड प्रभारी डॉ. सुधीर सिंह ने गुरुवार को मीडिया को बताया है कि नोएडा निवासी 21 साल की युवती में आज कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। पूर्व में युवती के माता-पिता का भी कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था। युवती का इलाज नोएडा के ही अस्‍पताल में किया जा रहा है।

वहीं नोएडा निवासी एक 33 वर्षीय युवती व 39 साल के युवक के सैंपल रिपोर्ट में भी आज कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। सुधीर सिंह के अनुसार दोनों ही कोरोना वायरस संक्रमितों का उपचार भी फिलहाल नोएडा में चल रहा है। इसके अलावा गाजियाबाद के दो व आगरा के एक व्‍यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने पर उनका भी उपचार किया जा रहा है।

युवक व युवती की हिस्‍ट्री का नहीं चल सका पता

आइसोशलेशन वार्ड प्रभारी के अनुसार नोएडा के दोनों संक्रमितों की हिस्‍ट्री का पता नहीं चल सका है। ऐसे में समझा जा रहा है कि दोनों को कोरोना वायरस का संक्रमण किसी ऐसे संक्रमित से लगा होगा जो किसी विदेश से संक्रमित होकर आए व्‍यक्ति के संपर्क में आया होगा। ऐसी स्थिति काफी खतरनाक मानी जाती है।

यह भी पढ़ें- मोहल्ला क्लिनिक: अब कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर के संपर्क में आए 800 लोगों को किया गया क्वारंटाइन

बताते चलें कि नोएडा में लगातार कोरोना वायरस पैर पसार रहा है। आज से पहले बुधवार को भी नोएडा से दो मामले पॉजिटिव मिले थे। जबकि आज तीन लोगों की रिपोर्ट में कोरोना वायरस मिलने के बाद नोएडा में हड़कंप की स्थिति है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्‍या हुई दुगुनी, बॉलीवुड सिंगर कनिका समेत चार नए मरीज मिलें पॉजिटिव

वहीं राजधानी लखनऊ के लिए आज एक बार फिर राहत की खबर रही कि लगातार छठे दिन भी लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमण का कोई भी नया मामला सामने आया है। हालांकि कोरोना वायरस के यूपी में पैर पसारने की शुरूआती दिनों में ही लगातार सामने आए आठ मामलों ने लखनऊवासियों की नींद उड़ा दी थी।

लॉकडाउन के पहले दिन बोले PM मोदी, महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता गया, कोरोना के खिलाफ युद्ध में लगेंगे 21 दिन