कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रियंका ने लिखी CM योगी को चिट्ठी तो भाजपा सांसदों ने दिया ये जवाब

भाजपा सांसदों ने मोर्चा

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना संकट के बीच प्रियंका गांधी ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को पत्र लिखकर लघु और कुटीर उद्योगों के लिए बुनियादी और जरूरी कदम उठाने के साथ ही अन्‍य सुझाव दिए। उधर प्रियंका गांधी का ये लेटर यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ट्वीट किया है। जिसके बाद से भाजपा सांसदों ने मोर्चा खोल दिया।

प्रियंका के लिखे लेटर पर हमला बोलते हुए भाजपा सांसदों ने कहा है कि काश ‘प्रियंका वाड्रा एक-दो चिट्ठी महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब और छत्तीसगढ़ के लिए भी लिख देतीं। कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी ने अजय कुमार लल्लू के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा, “नसीहत के लिए शुक्रिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले से ही इन सभी विषयों पर प्रयासरत हैं। यह देखकर अच्छा लगा कि देश की आजादी के बाद से गरीबों के हक का पैसा लूटने वाले आज नसीहत दे रहे हैं। इसी को कहते हैं चोर की दाढ़ी में तिनका।”

वहीं कनौज के सांसद सुब्रत पाठक ने ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा कि “बेहतर होगा कि प्रियंका जी एक दो चिट्ठी महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़ के लिये भी लिख दें। मजदूरों को नहीं संभाल पा रहीं है यहां की सरकारें।”

यह भी पढ़ें- आगरा में कोरोना संक्रमण को लेकर घिरी योगी सरकार, “कांग्रेस ने कहा, आगरा मॉडल ध्‍वस्‍त, मेरठ व कानपुर भी उसी राह पर”

जबकि फर्रुखाबाद से सांसद मुकेश राजपूत ने ट्वीट किया है, “योगी जी सबसे छोटी उम्र में सांसद बनने वाले नेता हैं और तीन बार सांसद बनने के बाद मुख्यमंत्री बने हैं। उन्हें किसी गैरजिम्मेदार और खानदान के नाम पर राजनीति करने वाली अनुभवहीन नेता की सलाह की जरूरत नहीं है।”

बताते चले कि आज कांग्रेस महासचिव ने सीएम योगी को लिखे पत्र में कहा कि ‘जैसा आप जानते हैं, कोरोना महामारी से पूरा जनजीवन प्रभावित है। हर वर्ग के ऊपर भयंकर आर्थिक मार पड़ी है। किसान, गरीब और मजदूर वर्ग विकट स्थिति में पहुंच गए हैं। आर्थिक संकट ने मध्य वर्ग और सामान्य नौकरीपेशा लोगों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। कारोबारी और व्यापारी वर्ग के ऊपर अस्तित्व बचाने का संकट खड़ा हो गया है। इन वर्गों की मदद करना अनिवार्य हो गया है। इस संदर्भ में आपको मैं कुछ सुझाव भेज रही हूं। आशा है आपकी सरकार इन पर ध्यान देगी और जल्द ही निर्णय लेगी।’

यह भी पढ़ें- CM योगी को पत्र लिखकर प्रियंका ने किसान, गरीब व मजदूर की मदद के लिए दिए सुझाव