यूपी में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 26,780 केस, 353 की हुई मौत, अकेले लखनऊ में 65 लोगों ने गंवाई जान

कोरोनो वायरस

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 26 हजार से अधिक संक्रमित मिले हैं, जबकि 353 लोगों ने इस भयावह संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है। वहीं राजधानी लखनऊ में भी नए संक्रमित संख्‍या में मामूली कमी आई है, लेकिन मृत्यु का ग्राफ बढ़ा है। जिसने सबकी चिंता बढ़ा दी है।

गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 24 घंटे में 26,780 नए केस की पुष्टि हुई, जबकि 28,902 कोविड संक्रमण से मुक्‍त होकर स्वस्थ हो गए। अब तक 11,51,571 प्रदेशवासियों ने कोविड से लड़ाई जीत ली है। वर्तमान में कुल 2,59,844 एक्टिव केस हैं।

वहीं लखनऊ की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में 1865 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि इसी अवधी में लखनऊ में 65 लोगों ने दम तोड़ा है। लखनऊ के बाद कानपुर में 49 लोगों की मौत हुई है, यहां 24 घंटे में 782 नए संक्रमित मिले हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी में कोरोना ने एक दिन में ली 357 लोगों की जान, 31,16,5 नए संक्रमित भी मिले

इसके अलावा इस संक्रमण ने मुजफ्फरनगर में 21 लोगों की जान ली है, तो 704 नए केस मिले हैं। गाजियाबाद में 953 नए केस मिले तो 15 लोगों ने दम तोड़ा है। गौतमबुद्धनगर में 13 लोगों की जान गई, जहां पर 1227 नए संक्रमित सामने आए हैं।

मेरठ व झांसी में 12-12 लोगों की मौत हो गई। मेरठ में 1167 तो झांसी में 717 नए संक्रमित मिले हैं। गोरखपुर में 24 घंटे में 991 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं, जबकि यहां पर चार लोगों की मौत हुई है।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू का बड़ा असर देखने को मिल रहा है। प्रदेश में सभी जगह पर सैनिटाइजेशन का काम हो रहा है, जबकि बाहर न निकलने के कारण लोग एक-दूसरे के संपर्क में भी नहीं आ पा रहे हैं। इसके साथ ही कोविड बेड की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी की जा रही है।

यह भी पढ़ें- यूपी में कोरोना ने ली एक दिन में 39 लोगों की जान, करीब साढ़े आठ हजार संक्रमित भी मिले