UP में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए 33 मामले, लखनऊ में मिले सबसे अधिक 12 संक्रमित

कोरोना संक्रमण
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है। 24 घंटे में कोरोना के 33 केस सामने आए हैं, जिसमें अकेले राजधानी लखनऊ में 12 संक्रमित मिले हैं, जबकि इस दौरान दस लोग कोरोना से मुक्त होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। प्रदेश में वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 189 है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बाहर जाने से पहले कोरोना की जांच कराने वाले पांच लोगों में वायरस मिला है। इसमें चार पुरुष व एक महिला शामिल है। मां वैष्णो देवी की यात्रा से लौटे एक शख्स की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं लखनऊ के अलीगंज निवासी एक महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी संक्रमितों की कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है।

अब तक 200 से अधिक लोगों के नमूने एकत्र किए जा चुके हैं, जबकि सभी संक्रमित होम आईसोलेशन में हैं। कोविड कमांड सेंटर के माध्यम से मरीजों की सेहत की निगरानी की जा रही है। बाहर से आये लोगों के नमूनों की जिनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है। सभी के नमूने केजीएमयू भेजे गए हैं।

यह भी पढ़ें- फिर रफ्तार पकड़ रहा संक्रमण, लखनऊ समेत UP में कोरोना के सक्रिय मामले 155 तक पहुंचे

इसके अलावा कोविड टीके की दोनों खुराक पाने वालों की संख्या सबसे अधिक उत्तर प्रदेश में हैं। यहां 82.37 प्रतिशत से अधिक लोगों को टीके की पहली डोज लग चुकी है। वहीं, 42.72 प्रतिशत लोग दोनों डोज ले चुके हैं। प्रदेश में अब तक 18 करोड़ 44 लाख 17 हजार से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। वहीं, अब तक कुल  नौ करोड़ पांच लाख 61 हजार आठ सौ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं। कोविड टेस्टिंग और टीकाकरण में उत्तर प्रदेश देश में शीर्ष स्थान पर है।

यह भी पढ़ें- यूपी में भी बढ़ रहा कोरोना, KGMU के डॉक्‍टर की चेतावनी अगले दस दिन संवेदनशील