यूपी में मिलें कोरोना से 392 संक्रमित, अकेले लखनऊ के इन इलाकों में सामने आए 85 केस

बढ़ी कोरोना की रफ्तार
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ समेत उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अब भी बड़ी संख्‍या में मामले सामने आ रहें हैं, हालांकि राहत की बात यह है कि ठीक होने वालों की संख्‍या भी नए संक्रमितों से बहुत कम नहीं है। शुक्रवार को जारी किए गए सरकारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 392 नए संक्रमित सामने आए हैं, जबकि 346 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है।

सीएमओ लखनऊ की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार अकेले लखनऊ में आज कोरोना के 85 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें 47 पुरूष व 38 महिला संक्रमित हैं। वहीं आज कुल 54 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए। इसके बाद लखनऊ में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 571 हो गई है।

यह भी पढ़ें- दूसरी बार कोरोना की चपेट में आईं निक्की तंबोली, लोगों से की कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करने की अपील

कुल संक्रमितों में से लखनऊ के आलमबाग-14, अलीगंज-14, चिनहट-12, इंदिरानगर-7, रेडक्रास-5, सरोजनीनगर-3, ऐशबाग-2, मलिहाबाद-2, एनके रोड-2, सिल्वर जुबली-2, गोसाईगंज-1, मोहनलालगंज-1 व टूडियागंज एक संक्रमित मिला है।

वहीं अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज बताया कि यूपी में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 392 नये मामले आये हैं। वहीं विगत 24 घंटों में 346 लोग ठीक हुए हैं, फिलहाल यूपी में कोरोना के कुल 2,250 एक्टिव मामले हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण ने बढ़ाई चिंता, त्योहारों के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को लिखा पत्र

साथ ही अमित मोहन ने शुक्रवार को बताया कि कोविड वैक्सीनेशन यूपी में जारी है। प्रदेश में सात जुलाई को 2,37,139 वैक्सीन की डोज दी गयी है। प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल पहली डोज 15,34,86,317 तथा दूसरी डोज 14,40,96,992 दी गयी। उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,40,28,859 तथा दूसरी डोज 1,24,61,952 दी गयी है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 82,66,045 तथा दूसरी डोज 63,48,166 दी गयी। कल तक 36,58,707 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 34,23,47,038 वैक्सीन की डोज दी गयी है।