प्रदेश में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, लखनऊ में सौ के पार पहुंची सक्रिय संक्रमितों की संख्‍या

लखनऊ
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। सात दिन के भीतर प्रदेश में एक हजार संक्रमित मामले सामने आए हैं। इसमें से 15 संक्रमित अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं, हालांकि 97 प्रतिशत से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में हैं। 842 में से सिर्फ 15 मरीज ही अस्पताल में भर्ती हैं। बाकी सभी का होम आइसोलेशन में रखकर ही इलाज किया जा रहा हैं।

लखनऊ की बात करें तो बीते 24 घंटे में ही 35 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं, जबकि एक मरीज ठीक हुआ है। इसके साथ ही लखनऊ में कोरोना के सक्रिय संक्रमितों की संख्‍या भी बढ़कर 120 तक पहुंच गयी है। कई महीनों बाद लखनऊ में इतनी बड़ी संख्‍या में सक्रिय मरीज हो गए हैं।

लखनऊ के इन इलाकों में मिले संक्रमित

लखनऊ सीएमओ के अनुसार आज अलीगंज व इंदिरानगर क्षेत्र में छह-छह, सरोजनीनगर व सिल्‍वर जुबली में पांच-पांच, आलमबाद में चार, चिनहट, रेड क्रास व टुडियागंज में दो-दो और ऐशबाग, एनके रोड व मलिहाबाद क्षेत्र में कोरोना का एक-एक संक्रमित मिला है।

यह भी पढ़ें- फिर डरा रहा कोरोना, 24 घंटे में मिले चार हजार से अधिक संक्रमित

रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में होली के बाद से अचानक कोरोना संक्रमण में इजाफा हो रहा हैं। सात दिन के भीतर प्रदेश में कोविड के एक्टिव केस की संख्या 352 से बढ़कर 842 तक पहुंच गई हैं। यानी करीब 240 प्रतिशत का इजाफा हुआ हैं। यूपी में 24 घंटे में 192 एक्टिव केस सामने आए हैं। गुरुवार आई रिपोर्ट में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 842 तक पहुंच गई हैं।

जबकि सात दिन के भीतर राज्य में एक हजार पॉजिटिव केस आ चुके हैं। वहीं इस दौरान 38 हजार 210 सैंपल की जांच की गई। फिलहाल प्रदेश के 58 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज हैं। फिलहाल सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज गौतमबुद्ध नगर में हैं। यहां 240 एक्टिव केस हैं। वही लखनऊ में 121 और गाजियाबाद में 93 केस हैं। इसके अलावा ललितपुर में 35 और वाराणसी में 42 केस हैं।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में बढ़ रहा कोरोना, एक्टिव केसों की संख्या हुई 59