यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, PM मोदी के संबोधन के बाद कल शुरू होगा कोरोना का टीकाकरण, अन्‍य खास जानकारियां भी दीं

कोरोना का टीकाकरण

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की शुरूआत शनिवार सुबह नौ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद की जाएगी। प्रदेश में टीकाकरण के लिए 317 सत्र साइटें बनाई गई है। एक साइट पर 100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। प्रदेश भर में कुल 31700 लोगों को टीका लगाया जाना है।

इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने शुक्रवार को लोकभवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। स्वास्थ मंत्री ने बताया कि को-विन पोर्टल पर सभी स्वास्थ्य कर्मियों की जानकारी अपडेट कर दी गई है। कर्मचारियों को एसएमएस के माध्यम से सूचना मिलना शुरू हो गई है। जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग मिलकर इस अभियान को सफल बनाएंगे।

28 दिन बाद दी जाएगी दूसरी डोज

शनिवार को टीकाकरण के दिन कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों टीके लगाए जाएंगे। इसके बाद दूसरी डोज 28 दिन बाद दी जाएगी। दोनों डोज लगने के 14 दिन बाद शरीर में कोरोना वायरस के प्रति प्रतिरक्षण पैदा होगा। एक केंद्र पर पांच सदस्यों की टीम टीकाकरण में लगेगी।

यह भी पढ़ें- देश में पिछले 24 घंटे में Covid के सामने आए 16,311 नए केस, अब तक 1,51,160 की मौत

पूरी तरह से सुरक्षित है वैक्सीन 

साथ ही स्वास्थ्य मंत्री न ये भी बताया कि सभी जिलों में वेबकास्टिंग से पीएम के संबोधन का प्रसारण होगा। कुल 10,55,500 कोविशील्ड और 2,00,00 कोवैक्सीन की आती है। पहले चरण में 9,00,000 हेल्थ वर्कर का टीकाकरण होना है। दूसरे चरण में 18,000,00 फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण होगा। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, सभी लोग टीकाकरण जरूर कराएं। किसी भी राजनीतिक व्यक्ति की बातों पर ध्यान ना दें।

वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने इस वैक्सीन को पूरे शोध के बाद…

साथ ही जयप्रताप सिंह ने कहा‍ कि देश के वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने इस वैक्सीन को पूरे शोध के बाद टीकाकरण के लिए तैयार किया है। किसी भी तरह से पहले टीका लगने की संभावना नहीं है। सभी को पूर्व घोषित कार्यक्रम की तरह ही टीका लगाया जाएगा।

जिन लोगों को पूर्व में कोविड-19 हो चुका…

जय प्रताप सिंह ने ये भी बताया कि जिन लोगों को पूर्व में कोविड-19 हो चुका है। उन्हें भी टीकाकरण कराना होगा, जिन लोगों में टीकाकरण को लेकर संशय है उनकी भ्रांति दूर की जाएगी, जो लोग टीका नहीं लगाना चाहते हैं उनके लिए अभी किसी तरह के दिशा-निर्देश जारी नहीं है।

यह भी पढ़ें- अब यूपी के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्‍वारेंटाइन