लखनऊ में बढ़ रहा कोरोना, एक्टिव केसों की संख्या हुई 59

लखनऊ में कोरोना
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण घटने के बजाय रोजाना इसमें बढ़ोत्तरी हो रही है। कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है। सोमवार को राजधानी में कोविड एक्टिव केसों की संख्या 59 तक पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें- UP में कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, 24 घंटे में मिले 44 संक्रमित, एक्टिव केस की संख्या हुई 170

सीएमओ लखनऊ मनोज अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि सोमवार को राजधानी के आलमबाग क्षेत्र में एक अलीगंज में एक चिनहट में दो रेडक्रास, एक इन्दिरानगर, एक मोहनलालगंज, एक एनके रोड, दो सिल्वर जुबली, एक टूडियागंज व एक सरोजनीनगर महिला कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं। साथ ही चार लोग कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए।

संक्रमण से बचने के लिए इन नियमों का करें पालन

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचने के साथ ही सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, बाजार व अन्य भाड़ वाले स्थानों पर मास्क सेनेटाइजर की व्यवस्था करने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें- यूपी में फिर पैर पसार रहा कोरोना, 24 घंटे में मिले 74 संक्रमित