CBI के 60 साल पूरे होने पर अफसरों से बोले PM मोदी, “आपको कहीं रुकने की जरूरत नहीं, कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए”

पीएम मोदी
कार्यक्रम में बोलते पीएम मोदी।

आरयू वेब टीम। सीबीआइ के 60 साल पूरे होने पर आयोजित डायमंड जुबली कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि छह दशक के सफर में एजेंसी ने जिस तरह से भ्रष्टाचार पर नकेल कसने का काम किया है,वह बेहद ही सरायनीय हैं। विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम ने पूर्व की सरकारों पर निशाना भी साधा और कहा कि पहले जहां घोटाले और भ्रष्टाचार का बोलबाला था वहीं अब शाईनिंग और डिजिटल इंडिया के सहारे देश तरक्की की और अग्रसर है।

पीएम मोदी ने कहा आपको कहीं पर भी रुकने की जरूरत नहीं है। मैं जानता हूं आप जिनके खिलाफ एक्शन ले रहे हैं वे बेहद ताकतवर लोग हैं, बरसों तक वे सरकार और सिस्टम का हिस्सा रहे हैं। आज भी वे कई जगह किसी राज्य में सत्ता का हिस्सा हैं, लेकिन आपको अपने काम पर फोकस रखना है कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए। कार्यक्रम में अपने भाषण से पहले पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में पोस्टल स्टांप और डायमंड जुबली मार्क वाला सिक्का लॉन्च किया। इसके साथ ही शिलॉन्ग, पुणे और नागपुर में सीबीआई की  ब्रांच ऑफिस की नई बिल्डिंग का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर कई अधिकारियों को उत्कृष्ठ पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लडने के लिए…

पीएम मोदी ने कहा कि अक्सर निशाने पर एजेंसिया रहती है, लेकिन इस सीबीआई को निशाने से ज्यादा पेशेवर एजेंसी के रुप में देखा जता है। आज देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति में कोई कमी नहीं है। सीबीआई को कहीं भी हिचकने, कहीं रुकने की जरूरत नहीं है। इसलिए हमें क्राइम और करप्शन के मल्टी नेचर को समझना होगा और उसकी जड़ तक पहुंचना होगा।

सीबीआइ पर देश के करोड़ों लोगों का विश्वास 

सीबीआइ पर देश के हर गांव पंचायत सहित करोड़ों लोगों का विश्वास तभी जब भी किसी भी जांच की बात आती है तो सबसे पहले सीबीआई का नाम लिया जाता है, एक इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने रूप में सीबीआई ने 60 वर्ष का सफर पूरा किया है। इन छह दशक में सीबीआइ ने कई  बहुआयामी  और बहुअनुशासनात्मक  जांच एजेंसी के तौर पर अपनी पहचान बनाई है जिसके चलते मौजूदा समय में इसका दायरा बहुत बड़ा हो चुका है। महानगर से लेकर जंगल तक   अब सीबीर्आठ को दौड़ना पड़ रहा है।

गरीब से उसका हक छीनता है

देश में कई सालों से भ्रष्टाचार की जड़े मजबूत थी,लेकिन धीरे धीरे खत्म किया गया है और सीबीआई की मुख्य जिम्मेदारी ही देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार कोई सामान्य अपराध नहीं होता। भ्रष्टाचार, गरीब से उसका हक छीनता है, अनेक अपराधों को जन्म देता है। भ्रष्टाचार, लोकतंत्र और न्याय के रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा होता है। जहां भ्रष्टाचार होता है, वहां युवाओं को उचित अवसर नहीं मिलते। वहां सिर्फ एक विशेष ईकोसिस्टम ही फलता-फूलता है। भ्रष्टाचार प्रतिभा का सबसे बड़ा दुश्मन होता है और यहीं से भाई-भतीजावाद, परिवारवाद को बल मिलता है।

…भ्रष्टाचारियों ने देश का खजाना लूटने

छह दशकों में एजेंसी के कार्य इतने सराहनीय है मौजूदा समय में ये एक विश्वास है, लोग इस एजेंसी ने हमेशा न्याय की उम्मीद करते हैं, देश के हर कोने-कोने में जब किसी अपराध होन के बाद जांच पर विश्वास नहीं होता है  तो लोग लोग आंदोलन करते हैं कि केस बाकी एजेंसियों से लेकर सीबीआई को दे दो। यहां तक कि पंचायत स्तर पर भी कोई मामला आता है तो लोग कहते हैं कि इसे सीबीआई को देना चाहिए। पीएम ने कहा कि कई दशकों से भ्रष्टाचारियों ने देश का खजाना लूटने का एक और तरीका बना रखा था। ये लोग सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को लूटते थे। आज जनधन, आधार, मोबाइल की ट्रिनिटी से हर लाभार्थी को उसका पूरा हक मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- विपक्ष ने PM मोदी को लिखा पत्र, CBI-ED का हो रहा गलत इस्तेमाल