छत्‍तीसगढ़ में बोले मोदी, कांग्रेस ने 50 साल झूठ बोलकर देश को किया गुमराह

छत्‍तीसगढ़ मोदी
छत्तीोसगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री।

आरयू वेब टीम। 

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा को देखते हुए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां पहुंचे थे। उन्‍होंने कांग्रेस पर छत्तीसगढ़ के लोगों की आंखों में धूल झोंकने और झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के एक ही परिवार की चार पीढ़ियों ने देश पर शासन किया जिसका उन्हें तो लाभ मिला लेकिन, देश को कोई लाभ नहीं हुआ।

छत्तीसगढ़ के महासमुंद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम बोले कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ के भले लोगों की आंखों में धूल झोंक रही है और झूठे वादे कर रही है। मोदी ने कहा कि जिन्होंने बैंकों को लूटा और जिन्होंने लुटवाया है, क्या उनसे पाई-पाई लेना गुनाह है? मोदी ने कहा कि जो बैंकों को लूट कर देश छोड़ कर भाग गए हैं, दुनिया में कहीं भी उनकी संपत्ति हो, सरकार उसे जब्त करने का कानून लायी है।

यह भी पढ़ें- मतदान व PM की रैली से पहले छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सलियों का बड़ा हमला, जवान शहीद, चार नागरिकों की भी मौत

पीएम ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि कांग्रेस को झूठे वादे करना, झूठ बोलना, फरेब करना और लोगों को गुमराह करने के अलावा कुछ आता नहीं है। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने किसान को ताकतवर बनाया और अब उनकी सरकार किसानों को आधुनिक खेती की ओर ले जा रही है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इन्होंने पचास साल तक झूठ बोलकर देश को गुमराह किया और अब इन्हें समझना चाहिए कि ‘देश की जनता ने 440 में से आपको 40 पर ला कर खड़ा कर दिया है।

यह भी पढ़ें- MP, राजस्थान समेत पांच राज्यों में चुनाव तीथि की घोषणा, 11 दिसंबर को आएगा फैसला

मोदी ने आरोप लगाया कि केंद्र की पूर्ववर्ती संप्रग सरकार ने छत्तीसगढ़ पर कोई ध्यान नहीं दिया। छत्तीसगढ़ को फलने-फूलने का पहला अवसर तब आया, जब दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी। मोदी ने कहा कि सीताराम केसरी एक दलित थे और कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर उन्हें पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं करने दिया गया, बल्कि सोनिया गांधी के लिए रास्ता बनाने की खातिर उन्हें हटा दिया गया। उन्होंने दावा किया कि नकारात्मक माहौल के बाद भी लोगों के सहयोग से बीमारू राज्य कहलाने वाले छत्तीसगढ़ को विकास की नई ऊंचाइयों पर रमन सिंह ने लाकर खड़ा किया।

राज्य में भाजपा को एक बार फिर जनादेश देने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि रमन सिंह को सच्चे अर्थ में काम करने का मौका सिर्फ पिछले साढ़े चार साल में ही मिला, क्योंकि इससे पहले दिल्ली में रिमोट कंट्रोल से चलने वाली सरकार बैठी थी।

यह भी पढ़ें- छत्‍तीसगढ़: योगी का कांग्रेस से सवाल, भगवान राम की चिंता है या मुगल बादशाह बाबर की