PM मोदी ने कसा विपक्ष पर तंज, ‘जात-पात जपना, जनता का माल अपना’

जात-पात
रैली में बोलते पीएम मोदी।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ/कन्‍नौज। चौथे चरण में 29 अप्रैल को देश की 71 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। इन सीटों में कन्नौज और हरदोई भी शामिल हैं। वहीं शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के कन्‍नौज में विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला है। पीएम ने कहा कि एसपी-बीएसपी और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ये ‘अवसरवादी’ कमजोर सरकार चाहते हैं क्योंकि ‘जात पात जपना, जनता का माल अपना’ उनका मंत्र है।

जनता को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘जाति की राजनीति में मुझे मत घसीटिए।’’ उन्होंने कहा कि महामिलावटी लोगों ने चौकीदार को गाली दी, राम भक्‍तों को गाली दी, लेकिन परिणाम यह हुआ कि वे ही लोग खत्म हो गए। उन्होंने कहा कि यह अवसरवादियों का गठबंधन है और यह महामिलावटी है। पीएम ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी मजबूर सरकार चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने से नहीं रोक सकती कोई ताकत: योगी

प्रधानमंत्री ने आतंकवाद का उल्लेख करते हुए कहा कि नया हिंदुस्तान अब डरेगा नहीं। नया हिंदुस्तान आतंकियों के घर में घुसकर मारेगा। मोदी ने कहा, ‘ये चुनाव न तो बीजेपी लड़ रही है न ही बीजेपी के कार्यकर्ता लड़ रहे हैं। इस बार का चुनाव उत्तर प्रदेश की जनता लड़ रही है।’ नई पीढ़ी एसपी-बीएसपी के अवसरवाद को अच्छी तरह पहचानती है।

यह भी पढ़ें- काशी: मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, पीएम ने कहा बनारस के फक्कड़पन में रम गया ये फकीर

यहां बताते चलें कि इस बार देश में सात चरणों में लोकसभा के चुनाव होने हैं, जिसमें तीन चरण का चुनाव हो चुका है। चौथे चरण का चुनाव 29 अप्रैल को 71 लोकसभा सीटों पर होना है। सातवें और आखिरी चरण का चुनाव 19 मई को होगा और मतों की गिनती 23 मई को होगी।

यह भी पढ़ें- मतदान कर बोले मोदी, आतंकियों की IED से कहीं ज्‍यादा ताकतवर है वोटर आइडी