आरयू ब्यूरो,
लखनऊ/कुशीनगर। भाजपा देश में 400 सीटों पर चुनाव जीतेगी। देश में भाजपा की ही लहर है, देश के हर नागरिक और मतदाता की एक ही इच्छा है कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें। जब देश की जनता इस संकल्प के साथ अडिग होकर जुड़ चुकी है तो कोई भी ताकत नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने से रोक नहीं सकती।
ये बातें शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कुशीनगर में कही। योगी ने आज घोषणा करते हुए कहा कि देवरिया में जो मेडिकल कॉलेज बन रहा है, उसका नाम संत देवरहा बाबा के नाम पर होगा।
…कामनवेल्थ, टूजी और थ्रीजी जैसे घोटाले हुए
योगी ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि याद करिये आज से पांच साल पहले का वह समय, जब कांग्रेस का कुशासन था। कांग्रेस ने दस सालों तक राज किया। आजादी के बाद लगभग 55 साल तक कांग्रेस की सरकारें देश में रहीं। ना जाने कौन-कौन से घोटाले सामने आते थे। कामनवेल्थ, टूजी और थ्रीजी जैसे घोटाले हुए। उस वक्त के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है।
नक्सलवाद और आतंकवाद से मिल जाएगी मुक्ति
हमला जारी रखते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार में 270 से ज्यादा जिले नक्सलवाद, आतंकवाद और उग्रवाद से प्रभावित थे। हमारे जवान और नागरिक मारे जाते थे, सरकार खामोश रहती थी। पाकिस्तान हमारे जवानों के सिर काट ले जाता था। चीन भारत की सीमा में अंदर घुस आता था, लेकिन भाजपा सरकार के आने और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने बाद स्थितियां बदली हैं। अब पांच जिलों में आतंकवाद और नक्सलवाद रह गया है, मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, जिससे इन पांच जिलों को भी नक्सलवाद और आतंकवाद से मुक्ति मिल जाएगी।