धुंध के कारण आगरा से मथुरा के लिए उड़ान नहीं भर सका राष्‍ट्रपति का हेलीकॉप्‍टर, एक्‍सप्रेस-वे से पड़ा जाना

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद
छात्रों को खाना खिलाते राष्‍ट्रपति, राज्यपाल व मुख्य मंत्री।

आरयू वेब टीम। ताज नगरी आगरा में प्रदूषण के कारण बढ़ी धुंध ने राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम की बाधा बन गई। धुंध के करण राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर आगरा एयरपोर्ट से मथुरा के लिए उड़ान नहीं भर सका। विजिबिलिटी बेहद कम होने की वजह से राष्ट्रपति, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ को मथुरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यमुना एक्सप्रेस वे के जरिए जाना पड़ा।

यह भी पढ़ें- प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र व राज्य सरकार को लगाई फटकार, कहा बारूद से सबको उड़ा दीजिए

गुरुवार को सुबह राष्ट्रपति कोविंद तय समय पर प्लेन से आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। आगरा एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए तीनों वीवीआइपी को मथुरा के वृंदावन में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाना था। आसमान में भारी धुंध के कारण हेलीकॉप्टर की उड़ान संभव नहीं थी, जिसके बाद तीनों वीवीआइपी को यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें- जानलेवा प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट बेहद सख्‍त, पंजाब, हरियाण व UP के मुख्‍य सचिव तलब, जानें आदेश से जुड़ी ये खास बातें

अचानक होने वाले इस बदलाव के कारण आनन-फानन में इनर रिंग रोड और यमुना एक्सप्रेसवे पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। वहीं रामकृष्ण मिशन में कैंसर यूनिट का उद्घाटन करने के बाद राष्ट्रपति ने बांकेबिहारी मंदिर पहुंचकर दर्शन किए, जिसके बाद पानी घाट स्थित निकुंज धाम में विजय कौशल महाराज से वार्ता की। इसके बाद राष्ट्रपति अक्षय पात्र पहुंचे। यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ में मौजूद रहे। यहां उन्होंने स्कूली बच्चों को भोज कराया।

यह भी पढ़ें- बढ़ते प्रदूषण को लेकर खट्टर और कैप्टन सरकार पर भड़के केजरीवाल, कहा गैस चैंबर में बदल गई है दिल्ली