दलितों को धोखा देने के लिए मोदी सरकार ने ऐप को उपनाम दिया ‘भीम’: मायावती

भाजपा की सरकारें

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। मोबाइल ऐप को ‘भीम’ नाम देने पर आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने नरेन्‍द्र मोदी सरकार पर हमला बोला। मायावती ने कहा कि नरेन्‍द्र मोदी सरकार ने सस्‍ती लोकप्रियता पाने के साथ ही दलितों को धोखा देने के लिए ‘भारत इण्टरफेस फार मनी’  मोबाइल ऐप को ‘भीम’ का उपनाम दिया है।

मोदी सरकार के ऐसा करने से सरकार पर लगा दलित और गरीब विरोधी दाग मिट नहीं जाएगा। सस्‍ती सोच वाली सरकार की इस अशोभनीय हरकत की जितनी भी निंदा की जाए कम है।

उसकी इस हरकत से लोग रोहित वेमुला आत्महत्या काण्ड, गुजरात के बर्बर दलित उत्पीड़न काण्ड व दयाशंकर सिंह आदि काण्ड को भूलने वाले नहीं है।

‘हर-हर मोदी की तरह छलावा है यह हरकत’

बसपा मुखिया ने कहा कि सरकार की यह हरकत 2014 के लोकसभा चुनाव के उस छलावे की तरह है जिसमें उन्‍होंने हर-हर मोदी, घर-घर मोदी का नारा दिया था। मोदी सरकार अब बाबा साहब डा. अम्‍बेडकर के नाम का गलत इस्‍तेमाल करना चाहती है। मोदी सरकार की इस हरकत ने ‘मुँह में राम, बग़ल में छुरी’ की कहावत को चरितार्थ करने का काम किया है।