महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री छगन भुजबल को हुआ कोरोना

महाराष्‍ट्र सरकार
छगन भुजबल। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण नए मामलों में बढोतरी देखने को मिल रही है। इस बीच महाविकास अघाड़ी सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता छगन भुजबल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। छगन भुजबल कल शरद पवार के साथ एक शादी समारोह में मौजूद थे।

इसकी जानकारी देते हुए छगन भुजबल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट कर दी। उन्‍होंने कहा कि मेरा कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव आया है। साथ ही पिछले दिनों उनके संपर्क में आए लोगों को भी कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी है। छगन भुजबल ने कहा कि अभी उनकी तबीयत ठीक है, सभी लोग अपना ख्याल रखें।

बता दें कि बीते दिनों उद्धव कैबिनेट के लगभग पांच मंत्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये मंत्री हैं जयंत पाटिल, बच्चू कदु, राजेंद्र शिंगने राजेश टोपे और छगन भुजबल। वहीं बात करे महाराष्‍ट्र में कोरोना केसेज की तो ये लगातार बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 6,971 नए मामले सामने आए है। वहीं, 2,417 लोग डिस्चार्ज हुए है और 35 लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- दस मासूमों की मौत पर CM महाराष्‍ट्र ने दिए जांच के आदेश, परिजनों को मिलेगा पांच-पांच लाख रुपए मुआवजा

राज्य में  साप्ताहिक सकारात्मकता यानी वीकली पाजिटिविटी रेट 4.7 प्रतिशत से बढ़कर आठ प्रतिशत हो गया है। चिंता का विषय मुंबई उपनगरीय क्षेत्र हैं, जहां साप्ताहिक मामलों में 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। नागपुर, अमरावती, नासिक, अकोला और यवतमाल में साप्ताहिक मामलों में क्रमश 33 प्रतिशत, 47 प्रतिशत, 23 प्रतिशत, 55 प्रतिशत और 48 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़ें- महाराष्‍ट्र में कोरोना के नए स्‍ट्रेन का खतरा, सरकार ने 31 जनवरी तक बढ़ाया लॉकडाउन, गाइडलान जारी कर लोगों से की अपील