देश में लगातार बढ़ रहा कोरोना, 24 घंटे में सामने आए करीब 37 सौ संक्रमित, 50 की मौत

कोरोना संक्रमण
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। भारत में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से रफ्तार पकड़ने लगे हैं। देश में हर दिन कोरोना के नए संक्रमितों का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है। जिसके चलते देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है और एक्टिव केस साढे 18 हजार से पार हो गए हैं। देश में 24 घंटे में करीब 37 सौ संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जबकि मौत के आंकड़े भी बढ़े हैं।

शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटे में 3,688 कोरोना संक्रमित मिले है, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 18 हजार 684 हो गई है, जबकि इसी अवधी में 50 लोगों की इस घातक संक्रमण ने जान ली है।

इसके अलावा दो हजार 755 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। इसी के साथ वैक्सीनेशन का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता हुआ  189 करोड़ कोरोना वैक्सीने डोज की ओर पहुंच रहा है।

यह भी पढ़ें- डराने लगी कोरोना की रफ्तार, एक दिन में मिले 33 सौ से ज्यादा संक्रमित, 39 लोगों ने गंवाई जान

वहीं, देश में कोरोना संक्रमितों के कुल आंकड़े की बात करें तो ये संख्या चार करोड़ 30 लाख 75 हजार 862 तक जा पहुंची है। इसके साथ ही देशभर में कोरोना से जान गंवाने वालों का सरकारी आंकड़ा पांच लाख 23 हजार 803 हो गया है।

वहीं कोरोना बुलेटिन के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में 1607 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं। जानकारी के मुताबिक चार फरवरी के बाद से आंकड़ा सबसे ज्यादा दर्ज हुआ है। इस दौरान दो मरीजों ने दम तोड़ा है। वहीं, अब दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 5609 हो गई है।

यह भी पढ़ें- एक दिन में कोरोना के 2,927 केस आए सामने, 32 संक्रमितों की गई जान