मऊ जनसभा में ओपी राजभर ने खुद को बताया मरकहवा सांड, कही ये बातें

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/मऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के चुनाव की तैयारी को लेकर राजनीतिक दल और उनके नेता लगातार एक दूसरे पर तीखा प्रहार कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर मऊ में एक जनसभा में कहा कि लोग मुझको मरकहवा सांड समझते हैं, लेकिन जब नजदीक आता है तो गाय नजर आने लगता है।

ओपी राजभार सुभसपा उम्मीदवार अरंविद राजभर के समर्थन यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक कोई पास नहीं आता तब तक सांड समझते हैं, लेकिन जब नजदीक आता है तो दूध देने वाली गाय नजर आने लगता हूं। उसकी समस्या का हल होने लगता है। उसके इलाज होने से समस्या का समाधान होने लगता है।

यह भी पढ़ें-  ओपी राजभर ने कहा, मुसलमान को ठगने में सबसे आगे कांग्रेस, दूसरे नंबर पर सपा

वहीं राजभर ने मुस्लिम वोटर्स को संबोधित कर कहा, ‘ जो दर्द आपका है वह दर्द हमारा भी है। हम भाजपा के फूल पर चुनाव नही लड़ते, हम छड़ी पर चुनाव लड़ रहे हैं। डॉ भीमराव अंबेडकर ने कहा है पॉलिटिकल पावर इज दा मास्टर की। उस पॉलिटिकल पॉवर को लेने के लिए भाजपा से समझौता किए हैं। हम कमल के निशान पर नहीं बल्कि छड़ी के निशान पर लड़ रहे हैं।

बता दें कि घोसी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजीव राय और एनडीए प्रत्याशी अरविंद राजभर के बीच चुनावी जंग है।

यह भी पढ़ें- मंत्री बनते ही बदले ओपी राजभर के तेवर, कहा मुख्यमंत्री के बाद मेरे पास पावर