बिहार-बंगाल हिंसा के बीच संजय राउत का भाजपा पर गंभीर आरोप, जहां हारने की आशंका वहां BJP कराती है दंगा

बीेजेपी कराती दंगा
मीडिया से बात करते संजय राउत।

आरयू वेब टीम। पश्चिम बंगाल, बिहार आदि राज्यों में सांप्रदायिक हिंसा की खबरों के बीच शिवेसना (उद्धव ठाकरे) नेता संजय राउत ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाएं हैं। संजय राउत ने कहाकि यह हिंसा सुनियोजित तरीके से हो रही है और कहा कि बंगाल में भाजपा सुनियोजित तरीके से हिंसा करा रही है…जब भी चुनाव नजदीक आते हैं या जहां भाजपा को हार का डर रहता है या फिर जहां भाजपा कमजोर है, वहां दंगे होते हैं।

मीडिया से बातचीत में संजय राउत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आप अभी भी गृह मंत्री हो ‘पश्चिम बंगाल हो, महाराष्ट्र हो बिहार हो.. सभी तो आपके कंट्रोल में है, लेकिन 2024 तक ये लोग पूरे देश में दंगे कराएंगे। जहां-जहां बीजेपी की सरकारें नही है और जहां कमजोर सरकार है, जहां हारने की उम्मीद है वहां ये किसी भी कारण से दंगे भड़कायेंगे और फिर चुनाव में जाएंगे। मैं मानता हूं ये बीजेपी स्पोंसर्ड दंगे हैं।’

बता दें कि पश्चिम बंगाल और बिहार में रामनवमी के दिन शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा अभी तक थमी नहीं है। बिहार का नालंदा, सासाराम और पश्चिम बंगाल का हावड़ा और हुगली दंगे की आग में झुलस रहे हैं। पुलिस ने बिहार में हिंसा के मामले में 187 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं पश्चिम बंगाल में अभी तक हिंसा के मामलों में 57 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें- बीरभूम हिंसा पर कलकत्ता हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, CBI जांच के दिए आदेश

पश्चिम बंगाल के हुगली से रविवार को हिंसा की ताजा घटना सामने आई है। यह घटना तब हुई जब भाजपा हुगली में ‘शोभा यात्रा’ निकाल रही थी। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को ‘राम नवमी शोभा यात्रा’ में हिस्सा लिया था।

यह भी पढ़ें- शिवसेना का चिन्ह छीनने पर भड़के संजय राउत ने निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया ‘राजनीतिक हिंसा