विवादित बयान पर नारायण राणे के खिलाफ शिवसैनिकों ने किया प्रदर्शन,लाठीचार्ज

शिवसैनिकों का प्रदर्शन
शिवसैनिकों का प्रदर्शन

आरयू वेब टीम। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने संबंधी बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जिसके बाद विवादित बयान को लेकर शिवसैनिकों ने नारायण राणे के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मुंबई में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने नारायण राणे के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। इसी बीच शिवसेना और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज की।

नारायण राणे के बयान के बाद मामला गर्मा गया और कुछ लोगों ने नासिक स्थित भाजपा कार्यालय में पथराव किया। शिवसैनिकों पर पथराव का आरोप लगा है। वहीं शिवसैनिकों ने मुंबई में नारायण राणे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी की मांग की।

राणे के खिलाफ एफआइआर दर्ज

उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने संबंधी कथित बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के खिलाफ चार एफआइआर दर्ज हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक पुणे के चतुरशृंगी पुलिस स्टेशन में युवा सेना की शिकायत के बाद आईपीसी की धारा 153 और 505 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इस पूरे मामले पर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा कि मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि मेरे खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। मैंने कोई अपराध नहीं किया है। 15 अगस्त के बारे में कोई नहीं जानता तो क्या यह अपराध नहीं है? मैंने कहा था कि मैं थप्पड़ मार देता और यह अपराध नहीं है।

यह भी पढ़ें- महंगाई के सवाल पर भाजपा नेता का पत्रकार को बेतुका जवाब, तालिबान चले जाओ, वहां है 50 रुपए लीटर पेट्रोल, देखें वीडियो

मालूम हो कि नारायण राणे ने रायगढ़ जिले में सोमवार को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कहा था कि यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हुए हैं। भाषण के दौरान वह पीछे मुड़कर इस बारे में पूछते नजर आए थे। अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके नारायण राणे पहले शिवसेना में थे, जो बाद में कांग्रेस में और फिर साल 2019 में भाजपा में शामिल हो गए।

यह भी पढ़ें- BJP सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आमागढ़ किले पर फहराया झंडा, पुलिस ने किया गिरफ्तार