अफसरों पर एक करोड़ 25 लाख के गबन का आरोप लगा युवक ने विधानभवन के सामने की आत्मदाह की कोशिश

आत्मदाह की कोशिश
मिट्टी का तेल डालते युवक को बचाती पुलिस व अन्य।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को एक युवक ने खाद्य एवं रसद विभाग के अफसरों पर एक करोड़ 25 लाख रुपये के गबन का आरोप लगाते हुए विधानसभा के सामने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिस ने युवक को बचा लिया। पुलिस ने युवक को जबरन पकड़ कर गाड़ी में बैठा लिया।

बताया जा रहा है कि युवक का नाम नरेंद्र मिश्रा है,वह ठाकुरगंज का रहने वाला है। पुलिस की पूछताछ में युवक ने खाद्य और रशद विभाग के कई बड़े अधिकारियों पर पैसा गबन करने का आरोप लगाया है। नरेंद्र मिश्रा का आरोप है कि उसकी फर्म के नाम पर फर्जी एकाउंट खोलकर एक करोड़ 25 लाख 83 रुपये का गबन किया गया है।

साथ ही पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी के नाम पर राजधानी में राशन आपूर्ति का टेंडर है। सरकार की ओर से गरीबों को दिये जा रहे राशन का टेंडर नरेंद्र की पत्नी के नाम पर है। नरेंद्र ने आरोप लगाया कि उसी फर्म का फर्जी एकाउंट खोलकर रुपये निकाले जा रहे हैं। खाद्य रसद विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से यस बैंक में एकाउंट खोलकर पैसे निकाले जा रहे।

यह भी पढ़ें- रेप के आरोपित पर कार्रवाई नहीं होने से दुखी युवती ने विधानसभा गेट के सामने की आत्मदाह की कोशिश

उसका ये भी आरोप है कि आरएफसी नरेंद्र मिश्रा, डिप्टी आरएओ आदित्य सिंह व एक अन्य अधिकारियों ने मिलकर पैसा निकाला है। नरेंद्र ने तालकटोरा इंस्पेक्टर संजय राय पर भी खाद्य-रसद विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि इंपेक्टर ने फर्जी मामले में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। जिससे तंग आकर उसने ये कदम उठाया। उसने आगे कहा कि पैसा निकाल ने के सभी साक्ष्य मेरे पास हैं। यदि न्याय न मिला तो जान देना ही आखरी विकल्प है।

यह भी पढ़ें- न्‍याय न मिलने व पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगा युवती ने किया विधानसभा के सामने आत्‍मदाह का प्रयास