रेप के आरोपित पर कार्रवाई नहीं होने से दुखी युवती ने विधानसभा गेट के सामने की आत्मदाह की कोशिश

आत्मदाह की कोशिश
युवती को समझाती पुलिस।

 आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में विधानभवन के सामने एक बार फिर आत्‍मदाह का प्रयास करने का मामला सामने आया हैं। न्‍याय न मिलने से तंग आकर बुधवार को एक युवती ने विधानभवन के गेट नंबर पांच के सामने आत्‍मदाह का प्रयास किया। जहां समय रहते मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने तेजी दिखाते हुए महिला को बचा लिया।

बताया जा रहा है कि महिला सुलतानपुर के भवानीपुर की रहने वाली है। युवती का आरोप है कि उसने दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन आरोपित को पुलिस ने नहीं पकड़ा, जिससे वो काफी क्षुब्‍ध है। युवती का कहना था कि उसने अपने स्थानीय थाने पर दुष्कर्म का मुकदमा लिखाया था। जिसमें आरोपित राजू पकड़ा गया था और पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया। इससे नाराज होकर उसने बापू भवन के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया था, जिनको पुलिस ने पकड़ लिया। युवती सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें- विधानसभा के सामने अधेड़ ने लगाई खुद को आग, हालत गंभीर, छह घंटे में दूसरी वारदात से उठे सवाल

बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले हरदोई के पांच लोगों ने लोकभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। तीन महिलाओं और दो पुरुषों ने यहां खुद को जलाने की कोशिश की। मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें बचा लिया।

वहीं युवक उमाशंकर ने भी आत्मदाह की कोशिश की थी। मौके मौजूद पुलिस जवानों ने युवक को किसी तरह बचा लिया। पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसका इलाज चल रहा है। उमाशंकर ने बताया कि वर्ष 1977 में मां के नसबंदी कराने पर कुछ जमीन पट्टे पर मिली थी। अब लेखपाल और प्रधान मिलकर ज़मीन किसी और की बता रहे।

यह भी पढ़ें- मां-बेटी को लोकभवन के सामने आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोप में तीन गिरफ्तार