अखिलेश का योगी सरकार पर तंज, ढाई साल में ढाई कोस भी नहीं चल पाई डबल इंजन वाली सरकार

विनाशकारी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार के ढाई साल के रिपोर्ट कार्ड पर हमला बोलते हुए कानून-व्‍यवस्‍था सहित अन्‍य मुद्दों पर सवाल उठाएं हैं। अखिलेश ने कहा कि सरकार झूठा जश्न मना रही है। हम लोगों को लगा अब डबल इंजन की सरकार ज्यादा काम करेगी। ढाई साल में ढाई कोस भी सरकार नहीं चल पाई है।

सपा सुप्रीमो ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर मीडिया से कहा कि ये सरकार डबल इंजन वाली स्पीड से नहीं चल रही,  बल्कि बैलगाड़ी की स्पीड से चल रही है। साथ ही कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में हत्याएं और बेटियों के साथ अपराध बढ़े हैं।

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने कहा कि अराजकता, लूट खसोट और असुरक्षा के माहौल से प्रदेश को युक्त कराया, ये सरकार ने कहा और मीडिया ने लिख दिया मुक्त कराया। कानून-व्यवस्था के आंकड़े सरकार जो बता रही है और होम डिपार्टमेंट जो बता रहा है, उसमें फर्क है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने योगी सरकार पर लगाए सपा की परियोजनाओं के श्रेय लेने का आरोप

साथ ही ये भी कहा कि यूपी में ऐसा कोई शहर नहीं है, जहां बच्चों के साथ घटना नहीं हो रही है। मैनपुरी, सुल्तानपुर में शासन-प्रशासन मौन बैठा है। मैनपुरी में नवोदय विदयालय में 11वीं की छात्रा के साथ घटना हुई, उसे न्याय नहीं मिल रहा। सुल्तानपुर में बेटी के साथ जो हुआ, उसकी कल्पना नहीं की जा सकती। उन्नाव की बेटी को न्याय के लिए खुद आगे आना पड़ता है। उन्नाव की बेटी के पिता की हत्या हो जाती है। अपनी फरियाद लेकर के मुख्यमंत्री आवास तक उन्नाव की बेटी को आना पड़ता है।

यह भी पढ़ें- नर्सिंग स्टाफ से मुलाकात कर अखिलेश ने भाजपा सरकार पर साधा निशान, कहा परेशान जनता नहीं करेगी माफ

इतना ही नहीं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। 100 नंबर को बिल्कुल खत्म कर दिया है। सरकार को सबसे ज्यादा नोटिस ह्यूमन राइट कमीशन से मिले हैं। मऊ के नौजवान को बैटरी चोरी के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला। अखिलेश यादव ने कहा कि रामपुर में शासन-प्रशासन क्या कर रहा है? यूपी में इतनी हत्याएं अब तक नहीं हुईं, जितनी हो रही हैं। सरकार के पास आंकड़े हैं, आंकड़े छिपा रही है सरकार।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का योगी सरकार पर निशाना, भ्रष्‍टाचार, अपराध व बेरोजगारी का शिकार हुआ उत्‍तर प्रदेश