सिर्फ जांच नहीं, दोषियों की गिरफ्तारी व सजा मिले तब होगा न्‍याय: अखिलेश

अखिलेश यादव

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को लखीमपुर खीरी के तिकोनिया कांड में मारे गए किसान परिवारों से मुलाकात करने के लिए बहराइच के दौरे पर गए। अखिलेश ने बहराइच जाने से पहले लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा उजागर हो गया है।  इस सरकार के रहते किसी को न्याय नहीं मिल सकता है।

घटना में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि मंत्री रहते उनसे और उनके परिवार से कैसे पूछताछ हो सकती है। पुलिस उनके घर आएगी तब सैल्यूट करेगी और घर से जाएगी तब सेल्यूट करेगी। ऐसी पुलिस कौन सी पूछताछ करेगी। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार सच को दबाना और सब कुछ छुपाना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों को धोखा दिया है। साथा ही कहा कि सपा सरकार आने पर किसानों की करोड़ों की मदद करेंगे।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर कांड पर सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा, कितने हुए गिरफ्तार? फाइल करें स्टेटस रिपोर्ट

अखिलेश ने कहा कि सरकार शहीद किसानों के परिवारों की मदद क्यों नहीं कर रही है। इतनी बड़ी सरकार है, क्या सरकार के पास किसानों को देने के लिए दो करोड़ रुपए नहीं है। सरकार विज्ञापनों में दमदार होने का दावा करती है। दमदार सरकार केवल ताकतवर लोगों के लिए है, गरीबों और किसानों के लिए नहीं है। सपा न्याय के लिए लड़ती रहेगी। सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद न्याय की उम्मीद जगी है। उन्होंने कहा कि मंत्री के बेटे को सम्मन भेजना सिर्फ खानापूर्ति है।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि सिर्फ जांच से न्याय नहीं होगा, दोषियों की गिरफ्तारी हो, उन्हें सजा मिले तब न्याय होगा। ग्राउंड से जो भी वीडियो आ रहे हैं, वे सच्चाई बयान कर रहे हैं। सभी लोग कह रहे हैं कि घटना में गृह राज्य मंत्री के बेटे शामिल थे।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर में बवाल, कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों को BJP मंत्री के बेटे की कार ने रौंदा, आठ की मौत, बोले, टिकैत सरकार होश में न आई तो भाजपा के एक भी नेता को घर से नहीं निकलने देंगे